अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना सोनवा का निरीक्षण कर अपराध समीक्षा की गई…
श्रावस्ती उत्तर प्रदेश अपर पुलिस अधीक्षक बी0सी0 दूबे द्वारा थाना सोनवा का निरीक्षण किया गया।तत्पश्चात अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना पर विवेचको के साथ मीटिंग कर लंबित एहकमात की समीक्षा की गई। समीक्षा के दौरान 20 विवेचनाएं लम्बित पाई गई।
लम्बित विवेचनाओं के निस्तारण करने के साथ-साथ वांछित, वारंटी अभियुक्तों की गिरफ्तारी तथा लंबित प्रार्थना पत्रों का भी गुणवत्तापूर्ण यथाशीघ्र निस्तारण हेतु प्रभारी निरीक्षक सहित सभी विवेचकों को निर्देशित किया गया।
थाना पर स्थापित महिला हेल्प डेस्क का भ्रमण कर हेल्प डेस्क पर तैनात महिला कर्मचारियों से वार्तालाप की गई तथा सभी को बताया गया कि थाने पर जो भी आगंतुक महिलाएं शिकायत लेकर आए उनकी समस्या को सरलता पूर्वक सुना जाए एवं यथाशीघ्र निस्तारण हेतु प्रभारी निरीक्षक सहित संबंधित को अवगत कराया जाए तथा अपने कार्यों/दायित्वों को अच्छी तरह से निर्वहन करें।
अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी कर्मचारियों को बताया गया कि कोविड-19 से सुरक्षा एवं बचाव के दृष्टिगत कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करते हुए मास्क, ग्लब्स, सैनिटाइजर व सामाजिक दूरी का पालन करें तथा क्षेत्र में जाएं तो लोगों को भी इस महामारी से बचाव के लिए मास्क व सामाजिक दूरी का पालन करने हेतु जागरूक किया जाए।
इसके अतिरिक्त सभी बीट आरक्षियों की मीटिंग की गई जिसमें बीट व्यवस्था के अंतर्गत जांच हेतु प्राप्त प्रार्थना पत्रों के निस्तारण हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
साथ ही साथ यह भी बताया गया कि क्षेत्र में चौपाल लगाकर जनमानस से संवाद करें, उनकी समस्याओं को सुनें, आम जनमानस से मधुर व्यवहार रखा जाए तथा उन्हें प्रेरित करें कि आपके आस-पास हो रही संदिग्ध गतिविधियों की जानकारी पुलिस को दे। तत्पश्चात अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना कार्यालय, मालखाना, भोजनालय, बैरक, परिसर आदि का भ्रमण किया गया। इस दौरान अभिलेखों के रखरखाव व परिसर की साफ सफाई व लम्बित माल मुकदमाती वाहनों/मालों के निस्तारण हेतु प्रभारी निरीक्षक सोनवा को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
पत्रकार मुजम्मिल अहमद की रिपोर्ट..