आज भीम आर्मी छात्र संघ फिरोजाबाद द्वारा महानगर अध्यक्ष मोनू सिंह के नेतृत्व में…

आज भीम आर्मी छात्र संघ फिरोजाबाद द्वारा महानगर अध्यक्ष मोनू सिंह के नेतृत्व में…

चंद्रशेखर आजाद जी की जन्म जयंती बड़े धूमधाम के साथ मनाई और उनको याद किया…

फिरोजाबाद:- महानगर अध्यक्ष मोनू सिंह ने कहा हमारे देश को आजादी दिलाने के लिए कई नौजवानों ने अपना बलिदान दिया, जिनमे से एक चंद्रशेखर आज़ाद है. चन्द्रशेखर आज़ाद एक महान भारतीय स्वतंत्रता सेनानी और भगत सिंह के गुरु थे.आजाद ने इस देश को गुलामी की जंजीरों से आजादी दिलाने के लिए अपने प्राणों तक की कुर्बानी दे दी.
परन्तु आज भी चंद्रशेखर आज़ाद की कही हुई बाते हमारे साथ है और आने वाली युवा पीढ़ियों का मार्गदर्शन करने में सहायता ज़रुर करेगी. चंद्रशेखर आज़ाद द्वारा बोले गए देशभक्ती नारे, उनके अनमोल वचन हर एक देशवासी में देशभक्ति का भावना को जगाते है।अभी भी जिसका खून ना खौला, वो खून नहीं पानी है जो देश के काम ना आए, वो बेकार जवानी है
उनके कई नारे हमें प्रेरणादायक बनाते हैं।हम उनके विचारों को नहीं भूल सकते और भीम आर्मी छात्र संघ महापुरुषों को याद करती रहेगी हमेशा।

राजेश कुमार मोनू सिंह कृष्णा राज बंटी भाई करन गौतम शिवम कृष्ण वीर गुलशन आदि उपस्थित रहे।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…