जर्जर सड़क को लेकर विधायक अमरीश पुष्कर ने उप मुख्यमंत्री को लिखा पत्र…

जर्जर सड़क को लेकर विधायक अमरीश पुष्कर ने उप मुख्यमंत्री को लिखा पत्र…

सड़क की हालत देखकर कार्यकर्ताओं ने सड़क पर धान रोपाई कर विरोध जताया…

नगराम क्षेत्र के अंतर्गत जर्जर खराब पड़ी नगराम -गंगागंज मार्ग को कई बार अवगत कराने के बाद भी सड़क निर्माण न होने के विरोध में वृहस्पतिवार को समाजवादी पार्टी के क्षेत्रीय विधायक अम्ब्रीश सिंह पुष्कर के नेतृत्व में नगराम-गंगागंज मार्ग पर सपा कार्यकर्ताओं ने सड़क पर भरे पानी में धान रोपाई कर विरोध प्रदर्शन किया। तथा विधायक अम्ब्रीश सिंह पुष्कर ने बताया कि नगराम गंगागंज मार्ग के निर्माण कराने के लिए विधानसभा सदन में मांग किया किया लेकिन सरकार द्वारा आजतक कोई कार्यवाही नही की गई है इस खराब सड़क निर्माण कराये जाने के लिए डिप्टी सीएम एवं लोक निर्माण मंत्री को पत्र भेजकर मांग कर प्रतीकात्मक रूप से सड़क पर धान की रोपाई कर विरोध जताया और कहा यदि 15 अगस्त तक उक्त सड़क का निर्माण शुरू नहीं किया गया तो नगराम गंगागंज मार्ग पर क्रमिक धरना दिया जाएगा। जिसकी समस्त जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक के साथ पूर्व जिलाध्यक्ष अशोक यादव, सहित सैकड़ों सपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।

संवाददाता अनुराग तिवारी की रिपोर्ट…