सर्प काटने से 13 वर्षीय किशोरी की दर्दनाक मौत…
निगोहां क्षेत्र के ग्राम सभा नंदौली के मजरा बरगदिया खेड़ा में बुधवार की दोपहर ननिहाल में रह रही एक 13 वर्षीय किशोरी की सर्प दंश से मौत हो गई ।
मृतका की मां संगीता ने बताया कि उसे बुधवार की दोपहर धान रोपाई के रूपये मिलें थे , उसके घर में जानवरों के खानें वाला भूसा रखने के लिए खर पतवार की झुग्गी बनी है , जिसमें बेटी प्रिंकी रूपए छिपा कर रखने के लिए झुग्गी में गई थी उसी दौरान बेटी प्रिंकी (13) को विषैले सांप ने डस लिया । पीड़ित संगीता ने बताया कि उसकी शादी गूजर पुर , थुलेंडी रायबरेली से हुई थी पति बिनोद से अनबन होने के बाद वह बेटी प्रिंकी व बेटे शनि के साथ लगभग 8 वर्षो से अपने मायके बरगदिया खेड़ा मे मजदुरी कर अपना व अपने बच्चों का पेट पालकर किसी तरह जीवन यापन करती है । विषैले जीव के काटने की जानकारी जब नाना रामशंकर व ग्रामीणों को हुई तो आनन-फानन में हास्पिटल लें जाने की तैयारी करने लगे , तब तक प्रिंकी अचेत हो कर गिर गई और मौत हो गई। ग्रामीणों ने बताया कि विषैला सांप काफी समय तक उसी जगह बैठा रहा जिसकी जानकारी सपेरा को दी , विषैले सांप को देर शाम सपेरा ने पकड़ा और उसे दूर जाकर जंगल में छोड़ दिया । तब जाकर ग्रामीणों ने राहत की सांस ली ।
संवाददाता अनुराग तिवारी की रिपोर्ट…