लूटपाट का विरोध करने पर महिला की पीट-पीट कर हत्या…
बुलंदशहर, 19 जुलाई। उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले में घर में लूटपाट की कोशिश का विरोध करने पर 50 साल की एक महिला की कथित तौर पर पीट-पीट कर हत्या कर दी गयी। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। पुलिस के मुताबिक यह घटना सियाना पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले निखोब गांव में रविवार रात को हुई। पुलिस के मुताबिक आरोपी गांव में रहने वाले किरणपाल के घर में चोरी करने के इरादे से घुसा और उसने किरणपाल की पत्नी बट्टो देवी को लूटना शुरू कर दिया। बट्टो देवी उस समय घर के आंगन में एक पेड़ के नीचे सो रही थी। जब महिला ने लूटपाट का विरोध किया तो आरोपी ने एक ईंट से उसके सिर पर कई वार किए, जिससे उसकी मौत हो गयी। महिला के चिल्लाने की आवाज सुनने पर उसके रिश्तेदार और अन्य ग्रामीण तुरंत मौके पर पहुंच गए और आरोपी को पकड़ लिया। क्षेत्राधिकारी अल्का ने बताया कि आरोपी को पुलिस के हवाले करने से पहले ग्रामीणों ने उसे पीट-पीट कर घायल कर दिया। आरोपी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…