सपा की सरकार बनने पर बागबानों/किसानों की समस्याएं दूर की जायेंगी- अखिलेश यादव…
पूर्व मुख्यमंत्री पहुंचे अब्दुल्ला नर्सरी, चखा आमों का स्वाद…
मलिहाबाद (लखनऊ)। सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने पद्मश्री हाजी कलीम उल्ला खां की अब्दुल्ला नर्सरी पहुंच 360 से अधिक प्रजातियों वाले पेड़ को देख विभिन्न प्रकार के आमों का स्वाद चखा।आमों के लिये विश्व में प्रसिद्ध मलिहाबाद की सरजमीं पर शनिवार की दोपहर पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पद्मश्री हाजी कलीम उल्ला खां की अब्दुल्ला नर्सरी पहुंचे, जहां पार्टी के पूर्व ब्लॉक प्रमुख खुदादाद व जिलाध्यक्ष जय सिंह जयन्त सहित पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया।
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने इसके बाद अब्दुल्ला नर्सरी में लगे 360 से अधिक प्रजातियों वाले आम के पेड़ को देखा। 360 आम से अधिक प्रजातियों वाले पेड़ से करीब दो किलो का एक आम “राजावाला” तोड़कर पद्मश्री हाजी कलीम उल्ला खां व उनके पुत्र नजीम उल्ला खां ने अखिलेश यादव को भेंट किया। इसके बाद पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने स्टालो में लगे विभिन्न प्रजातियों के आमों के स्वादों को चखा। पत्रकारों से वार्ता करते हुये पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर हमला बोलते हुये कहा कि कोरोना काल मे किसानों, बागवानों को काफी नुकसान हुआ है। फलपट्टी क्षेत्र को जो सुविधाएं देनी चाहिए वह भाजपा सरकार नहीं दे पा रही है। हमारी सरकार में जो मण्डी बनवायी जा रही थी, उसे भाजपा सरकार ने रूकवा दिया था जो अभी तक चालू नही हो सकी। हमारी सरकार आयेगी तो बागवानों, किसानों के लिये अच्छी दवाएं उपलब्ध करायी जायेंगी।
अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा सरकार ने नोटों व शासन व प्रशासन का साथ लेकर जिस तरह जिला पंचायत एवं ब्लाक प्रमुख अध्यक्षों के चुनाव में धांधली की उसकी कभी कल्पना भी नहीं की जा सकती। इस अवसर पर अखिलेश यादव ने ब्लॉक प्रमुख प्रत्याशी प्रतिनिधि वीरेन्द्र सिंह यादव का हाल जाना व डटकर सामना करने के लिए उनकी पीठ थपथपाकर बधाई दी। उन्होने कहा कि 2017 के चुनाव में योगी सरकार ने घोषणा पत्र में किसानों की आय दोगुनी करने की बात कही थी, लेकिन आय दोगुनी तो नहीं हुयी मंहगाई और बेरोजगारी जरुर बढ़ गयी। विद्युत उत्पादन तो किया नहीं लेकिन बिल बढ़ा दिया, जिससे जनमानस त्रस्त है।
इसके बाद अखिलेश यादव का काफिला पार्टी कार्यकर्ता व नेता जी रेस्टोरेंट नाम से मशहूर फिरोज खान उर्फ शन्नू के वहां पहुंचा, जहां चाय पी व रसगुल्ले का भी स्वाद लिया साथ ही साथ पार्टी के लिए समर्पित शन्नू की जमकर तारीफ की। इस अवसर पर पाटी के जिलाध्यक्ष जयसिंह जयन्त, पार्टी प्रवक्ता राजेन्द्र चौधरी, पूर्व विधायक इन्दल कुमार रावत, पूर्व विधायक इरशाद खां, पूर्व ब्लाक प्रमुख खुदादाद खां, पूर्व ब्लाक प्रमुख काकोरी राजबाला रावत, इन्द्रजीत सरोज, विधानसभा अध्यक्ष वीरेन्द्र यादव, मशरूर हसन खां, मसूद खां, शालिम, शिबली खां, अलीम उल्ला खां, वीरेन्द्र यादव अल्लूपुर, अब्दुल मुईद, निहाल, अमान हसन खां, वीरेन्द्र यादव, युवजन सभा के नगर अध्यक्ष शहजाद खां सहित दर्जनों सपा के कार्यकर्ता मौजूद रहे।
पत्रकार अभिषेक वर्मा की रिपोर्ट, , ,