पत्रकार दानिश सिद्दीकी की मौत पर तालिबान ने जताया खेद…

पत्रकार दानिश सिद्दीकी की मौत पर तालिबान ने जताया खेद…

अपनी भूमिका से किया इनकार…

पुलित्‍जर पुरस्‍कार विजेता पत्रकार दानिश सिद्दीकी की मौत के बाद तालिबान ने बयान जारी किया है।तालिबान ने पत्रकार की मौत में अपनी भूमिका से साफ इनकार किया है और दानिश सिद्दीकी की मौत पर खेद जताया है।शुक्रवार को सिद्दीकी कंधार में अफगानी सुरक्षा बलों और तालिबानियों के बीच हो रही झड़प को कवर कर रहे थे,तभी उनकी हत्‍या कर दी गई।

अफगानिस्तान में भारतीय फोटो जर्नलिस्ट दानिश सिद्दीकी के निधन के बाद तालिबान के प्रवक्ता जबीउल्लाह मुजाहिद ने सीएनएन-न्यूज18 से कहा, ‘हमें नहीं पता कि गोलीबारी के दौरान पत्रकार को किसकी गोली लगी और कैसे उनकी मौत हुई। हमें भारतीय पत्रकार दानिश सिद्दीकी की मौत पर खेद है।

इसके साथ ही तालिबान ने कवरेज के लिए आने वाले पत्रकारों को सलाह भी दी। मुजाहिद ने आगे कहा, ‘युद्ध क्षेत्र में प्रवेश करने वाले किसी भी पत्रकार को हमें सूचित करना चाहिए,इससे हम उस व्यक्ति विशेष की उचित देखभाल करेंगे।हमें खेद है कि पत्रकार हमें सूचना दिए बिना वॉर-जोन में प्रवेश कर रहे हैं।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…