हाथों की खूबसूरती के अलावा बहुत सारी चीजों में काम आती है नेल पेंट…

हाथों की खूबसूरती के अलावा बहुत सारी चीजों में काम आती है नेल पेंट…

नाखूनों पर लगी नेल पेंट हाथों की सुंदरता तो बढ़ाती ही है लेकिन क्या आपको पता इसका इस्तेमाल आप हाथों के अलावा इस तरह भी कर सकते हैं। चलिए जानते इसके होने वाले अन्य इस्तेमाल।

 

  1. त्वचा को एलर्जी से बचाएं

अगर आपको गहने पहनने से एलर्जी होती है तो अपने गहनों के अंदर की तरफ पारदर्शी नेलपॉलिश का इस्तेमाल करें जिससे स्किन पर एलर्जी या निशान नहीं पड़ेगा।

 

  1. लिफाफा सील करें

लिफाफा चिपकाने के लिए नेलपॉलिश ग्लू का काम करती है। इससे लिफाफा ठीक से बंद हो जाएगा और खुलेगा भी नहीं।

 

  1. स्मजप्रूफ स्टिकर

नेलपॉलिश को आप चाभियों के गुच्छे में भी लेबल कर सकते हैं। ऐसे में चाभी के गुच्छे में चाभी ढूंढने पर परेशानी नहीं होगी।

 

  1. जंग से बचाए

दरवाजे और खिड़की को जंग से बचाने के लिए नेलपॉलिश का इस्तेमाल करें फिर इसमें सालों तक जंग लगने की समस्या नहीं होगी।

 

  1. आसानी से पिरोएं धागा

अगर आप सूई में धागा नहीं पिरोह पाते तो नेलपॉलिश का इस्तेमाल करें। धागा पिरोने के लिए धागे के सिरे पर नेल पॉलिश लगाकर सूखा ले। फिर धागे को सुई में पिरोए।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…