गिरिराज जी की पूजा कराने गये युवक पर बोला हमला…

गिरिराज जी की पूजा कराने गये युवक पर बोला हमला…

थाने में तहरीर दी घायल को हाॅस्पीटल इलाज के लिए भेजा…

गोवर्धन। गिरिराज जी की परिक्रमा में पूजा करने गये युवक पर मुकुंद गार्डन के सामने आधा दर्जन से ज्यादा लोगों ने हमला बोल दिया। हमले में युवक को अंदरूनी गंभीर चोट लगी हैं। उसे अस्पताल इलाज के लिए भेजा है। पीड़ित युवक के भाई ने नामजद साधु व उसके अन्य साथियों के खिलाफ थाने में तहरीर दी है। घायल युवक के भाई दिनेश भारद्वाज पुत्र राकेश भारद्वाज निवासी खेरा मोहल्ला ने थाने में दी गई तहरीर में बताया कि बुधवार की दोपहर करीब 12 बजे उसका भाई मुकेश भारद्वाज बड़ी परिक्रमा स्थित पं. गया प्रसाद समाधि स्थल पर पूजा अर्चना करने गया था कि दक्षिणा के ऊपर रोटी वाले बाबा व उसके अन्य आधा दर्जन से ऊपर साथियों ने लाठी-डंडों व लात-घूंसों से उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। उन लोगों से घिरे भाई ने शोर मचाया तो आसपास के राहगीरों ने मुश्किल से बचाया। उसके भाई के अंदरूनी चोट गंभीर लगी हैं। कई जगह से खून निकल रहे हैं। उसे अस्पताल में भर्ती कराया हैं। पुलिस ने तहरीर ले ली है। आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही करने की बात कही है।

पत्रकार अमित गोस्वामी की रिपोर्ट…