अब मथुरा जिले की सीमा पर एक्टिव मोड में रहेगी पुलिस, अपराधियों की होगी नो एंट्री…
मथुरा। जनपद में आपराधिक घटनाओं पर नियंत्रण और अन्य राज्य एवं जिलों से आकर बदमाशों द्वारा की जा रही वारदातों पर अंकुश लगाने के लिए एसएसपी ने सभी चैकी प्रभारियों की बैठक ली। एसएसपी ने चैकी प्रभारियों को पांच बिन्दुओं पर सतर्क रहने और त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश दिए है। पांच बिन्दुओं में अन्तर्राज्यीय व अन्तर्जनपदीय बार्डर के चैकी क्षेत्रों में अपराधियों के आवागमन की रोकथाम व ऐसे अपराधियों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही कर उन पर अंकुश लगाने के सम्बन्ध चर्चा की। थाना क्षेत्रों में अवैध गतिविधियां जैसे कि जुआ, सट्टा, गांजा, अवैध शराब व गौ-तस्करी जैसे अपराधों पर प्रभावी रोकथाम लगाने के लिए चैकी स्तर पर विशेष कार्य योजना बनाकर, ऐसे अपराधियों के खिलाफ प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये। चैकी पर ही जनसुनवाई को प्रभावी बनाने हेतु, संज्ञेय अपराध घटित होने पर तत्काल अभियोग पंजीकृत करने, मजरूब का चिकित्सीय परीक्षण कराने व समयबद्ध तरीके से अभियोग की विवेचनात्मक कार्यवाही कर पीड़ित को न्याय दिलाने एवं अभियोग का तत्परता से विधिक निस्तारण करने को कहा। विभिन्न प्रकार की चोरी, नकबजनी व वाहन चोरी के स्थानों को चिन्हित कर, वहां पर प्रभावी गश्त व ऐसे अपराधों में लिप्त विभिन्न गिरोहों व अपराधियों की गतिविधियों पर नजर रखने एवं घटनाओं का सफल अनावरण कर अपराधियों की गिरफ्तार करने के लिए सख्त निर्देश दिये। जनपद में वर्तमान समय में स्थायी व अस्थायी मिलाकर कुल 87 चैकियां प्रभावी है, इन चैकियों को सुदृढ़ बनाने के लिए चैकी प्रभारियों से आवश्यक संसाधनों के सम्बन्ध में मांग पत्र भी मांगा गया। जल्द ही चैकियों को सुदृढ़ बनाने के लिए सभी आवश्यक संसाधन व वस्तुओं की आपूर्ति सुनिश्चित करने हेतु पुलिस अधीक्षक लाइन, क्षेत्राधिकारी लाइन व प्रतिसार निरीक्षक लाइन को निर्देशित किया गया।
पत्रकार अमित गोस्वामी की रिपोर्ट…