मथुरा में द्वारिकाधीश प्रभु के मंगला बेला में दर्शन…

मथुरा में द्वारिकाधीश प्रभु के मंगला बेला में दर्शन…

तीन माह बाद श्रद्धालु कर सकेंगे मथुरा के द्वारकाधीश मंदिर में मंगला आरती के दर्शन
मथुरा। करीब तीन माह बाद विश्व प्रसिद्ध ठाकुर द्वारकाधीश मंदिर में भक्तों के लिए आज 15 जुलाई गुरूवार से मंगला आरती के दर्शन खुलने लग जाएंगे। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा लॉक डाउन की अवधि रात्रि 10 बजे से प्रातः 6 बजे तक किए जाने की सूचना पर अब भक्तों के लिए मंगला के दर्शन की प्रबंधन द्वारा इजाजत दे दी गई है। अब वर्तमान में मंदिर में प्रतिदिन प्रातः काल 6.30 पर मंगला के दर्शन खुलेंगे और 7 बजे मंगला के दर्शन बंद होंगे। प्रातः 8.20 पर शृंगार और ग्वाल के दर्शन खुलेंगे जो 8.45 पर बंद होंगे। इसी प्रकार राजभोग के दर्शन प्रातः काल 10.15 पर खुलेंगे और 11 बजे बंद होंगे। सायंकाल 4.40 पर भोग संध्या आरती के दर्शन खुलेंगे और सायंकाल 5 बजे बंद होंगे। शयन के दर्शन सांय काल 6 से 7 तक होंगे। मंदिर के मीडिया प्रभारी राकेश तिवारी एड. के अनुसार दर्शनों में भक्तों को मास्क लगाकर ही मंदिर में प्रवेश दिया जाएगा और किसी भी प्रकार भक्त एक जगह इकठ्ठा नहीं होंगे और अपने आराध्य के दर्शन करके एक गेट से प्रवेश लेंगे और दूसरे गेट से बाहर निकल जाएंगे। पूर्व की भांति अग्रिम आदेश तक परिक्रमा भक्तों के लिए बंद रहेगी तथा किसी भी प्रकार का प्रसाद वितरण नहीं कर सकेंगे

पत्रकार अमित गोस्वामी की रिपोर्ट…