उत्तर प्रदेश विधान परिषद् सचिवालय में कोरोना महामारी को रोकने के लिये सरकार की…

उत्तर प्रदेश विधान परिषद् सचिवालय में कोरोना महामारी को रोकने के लिये सरकार की…

महत्वाकांक्षी टीकाकरण अभियान के लक्ष्य प्राप्ति हेतु कोरोना से बचाव के लिये आज से…

ऐतिहासिक दो दिवसीय कोरोना टीकाकरण अभियान की शुरूआत की गई…

लखनऊ 13 जुलाई। उत्तर प्रदेश विधान परिषद् सचिवालय में कोरोना महामारी को रोकने के लिये सरकार की महत्वाकांक्षी टीकाकरण अभियान के लक्ष्य प्राप्ति हेतु कोरोना से बचाव के लिये आज से ऐतिहासिक दो दिवसीय कोरोना टीकाकरण अभियान की शुरूआत की गई। अभियान के दौरान विधान परिषद् सचिवालय के अधिकारियों और कर्मचारियों ने उत्साह पूर्वक भागीदारी की। इस अवसर पर विधान परिषद् के सभापति कुॅवर मानवेन्द्र सिंह ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री जी की मंशा के अनुरूप टीकाकरण अभियान से ही कोरोना महामारी पर विजय प्राप्त किया जा सकता है। इसलिये प्रत्येक व्यक्ति को टीकाकरण अवश्य कराना चाहिये। सरकार ने कोरोना को रोकने के प्रभावी कदम उठाये हैं और टीकाकरण को बढ़ावा दिया जा रहा है।
विधान परिषद् सचिवालय में चलने वाले दो दिवसीय टीकाकरण अभियान के अन्तर्गत समस्त अधिकारियों और कर्मचारियों को टीका लगवाने का लक्ष्य रखा गया है। जिसमें अधिकतर लोगों ने पहले दिन अपनी पहली डोज लगवा ली है। टीकाकरण अभियान की शुरूआत करने से पूर्व विधान परिषद् के प्रमुख सचिव, डा0 राजेश सिंह ने अभियान को सफल बनाने के लिये कर्मचारियों को स्वयं टीका लगवाने के लिये प्रेरित किया। इस दौरान विधान भवन में कार्यरत अन्य कर्मचारियों ने भी टीकाकरण अभियान में बढ़-चढ़ कर प्रतिभाग किया। सभी अधिकारियों और कर्मचारियों ने टीकाकरण अभियान के लिये सभापति विधान परिषद् कुॅवर मानवेन्द्र सिंह और प्रमुख सचिव विधान परिषद् डा0 राजेश सिंह का आभार व्यक्त किया।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…