गोवर्धन में ब्लाॅक प्रमुख के लिए शांति पूर्ण हुआ नामांकन एक ही परिवार के…

गोवर्धन में ब्लाॅक प्रमुख के लिए शांति पूर्ण हुआ नामांकन एक ही परिवार के…

तीन सदस्यों ने नामांकन में पर्चे दाखिल किये विपिन सिंह ने किया सफल नामांकन…

गोवर्धन। विकास खंड कार्यालय पर ब्लाॅक प्रमुख चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया शांति पूर्ण तरीके से संपन्न हुई। यहां अपनी दावेदारी में एक ओर जहां भाजपा के प्रत्याशी ने नामांकन किया तो वहीं दूसरी ओर निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में एक ही परिवार के तीन सदस्यों ने नामांकन में पर्चा दाखिल किये। नामांकन प्रक्रिया में निर्दलीय प्रत्याशी विपिन सिंह ने दो सैट, लक्ष्मी देवी ने एक सैट व हरेन्द्र प्रताप ने दो सैट में नामांकन किया। इस दौरान उनके साथ पूर्व ब्लाॅक प्रमुख प्रतिनिधि चै. प्रीतम सिंह भी शामिल रहे। भाजपा की ओर से प्रत्याशी भूपेन्द्र सिंह ने दो सैट में नामांकन दाखिल किया। उनके साथ विधायक ठा. कारिंदा सिंह, जिला उपाध्यक्ष ज्ञानेन्द्र सिंह राणा, जुगल पटेल प्रधान आदि मौजूद रहे। नामांकन की प्रक्रिया एसडीएम राहुल यादव व आरओ रविन्द्र कुमार के निर्देशन में संपन्न हुई। चुनाव में 10 जुलाई को चुने हुए क्षेत्र पंचायत सदस्य मतदान करेंगे, उसी दिन मतगणना होगी। वहीं ब्लाॅक प्रमुख की नामांकन प्रक्रिया को सकुशल संपन्न कराने के लिए जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डाॅ. गौरव ग्रोवर ने केन्द्र का निरीक्षण कर अधीनस्थ अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिये। डीएम नवनीत सिंह चहल ने बताया कि गोवर्धन में चार प्रत्याशियों ने नामांकन किया है। सभी प्रत्याशियों के नामांकन की समीक्षा आरओ द्वारा की जाएगी। चुनाव 10 जुलाई को है। इसके लिए कोविड नियमों का पालन करने को कहा है। मतदान की सभी गतिविधियां सीसीटीवी कैमरे की नजर से संपन्न होंगी। एसएसपी डाॅ. गौरच ग्रोवर ने बताया कि ब्लाॅक प्रमुख के चुनाव को लेकर प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से नजर रखी जा रही हैं। निष्पक्षता व पारदशिता के साथ चुनाव संपन्न होगा। भीड़ एकत्रित नहीं होने दी जाएगी। प्रशासन का सहयोग करें और लोकतंत्र के पर्व को सफल बनायें।

पत्रकार अमित गोस्वामी की रिपोर्ट…