श्मशान निर्माण को लेकर घमासान, महिलाओं ने फेंके ईंट पत्थर…
ठाकुर समाज के लोग महदार कुंड के समीप करना चाहते हैं श्मशान का निर्माण…
गोवर्धन। महदार कुंड के समीप श्मशान स्थल निर्माण को लेकर ठाकुर समाज दो गुटों में बंट गया है। चेयरमैन गुट के लोग विलछु कुंड और दूसरा गुट आवादी क्षेत्र से लगे महदार कुंड के समीप श्मशान स्थल निर्माण की मांग कर रहा है। श्मशान निर्माण को लेकर सोमवार को ठाकुर समाज और दूसरे गुट कॉलोनी की महिला आमने-सामने आ गए, महिलाओं ने जमकर ईंट पत्थर फेंके। हालांकि समय रहते मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को संभाल लिया, किसी को कोई चोट नहीं लगी, अन्यत्र बड़ा बवाल हो जाता।
कस्बा में ठाकुर समाज के श्मशान स्थल निर्माण को लेकर राजनीतिक घमासान मचा हुआ है। चेयरमैन के प्रतिद्वंदी राजनैतिक रोटियां सेक रहे हैं। सोमवार को एक दूसरे गुट आमने सामने आ गए। महिलाओं ने ईंट पत्थर फेंके। समय रहते पुलिस मौके पर पहुंच गई। जिससे बड़ा बवाल होने से बच गया।
चेयरमैन खेमचंद्र शर्मा ने बताया कि श्मशान भूमि निर्माण के लिए 28 लाख रुपये की धन राशि शासन से नगर पंचायत को मिली है। इस धन राशि से नगर पंचायत क्षेत्र में सर्वशमती से श्मशान स्थल का निर्माण कार्य कराया जाएगा।
मनीष शर्मा ने बताया कि वन विभाग की पावंदी के बाद अब अंतिम संस्कार के लिए समाज के लोगों को श्मशान की जरूरत है। विलछु कुंड दूर पड़ता है, इस लिए नगर पंचायत को समाज हित में महदार कुंड के समीप श्मशान स्थल बनाने के प्रस्ताव को मान लेना चाहिए।
,,,,,,,,,
थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार ने बताया श्मशान भूमि निर्माण को लेकर विवाद है। दो पक्षों के बीच तनाव की स्थिति थी। मौके पर पहुंच कर मामले को शांत करा दिया है। तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जायेगी।
पत्रकार अमित गोस्वामी की रिपोर्ट…