शासकीय भूमि पर कब्जे की हौड में सबसे आगे ग्राम पंचायत कातलबोडी…

शासकीय भूमि पर कब्जे की हौड में सबसे आगे ग्राम पंचायत कातलबोडी…

सिवनी/ मध्यप्रदेश शासन के द्वारा जिला प्रमुखों के माध्यम से चलाए जा रहे शासकीय भूमि पर अवैध कब्जा के अभियान को ठेंगा दिखा रहे ग्राम बघोडी मोहगाव मातृधाम( कातलबोडी) के आदतन अतिक्रमणकारी जिनके कृत्यों की शिकायत मौखिक रूप से ग्राम पंचायत के सरपँच, सचिव ,हल्का पटवारी की ओर कराया गया था परंतु ग्रामीणों की गुहार को अनशुनी कर दिया गया जिस कारण अतिक्रमणकारियों के हौसले इतने बुलंद है कि अपने अपने घरों की महिलाओं को सामने लाकर गाँव वाले पशुपालकों को धमकाया जा रहा है कि अपनी मवेशियों को घर पर ही अपने नियंत्रण में रखें अन्यथा पशुओं को काँजीहौस में डालकर मालिकों पर झूठे केस में फंसाने की धमकी आये दिन दी जा रही है।जिससे घबराकर अपने भविष्य के रक्षार्थ तथा चरोखर भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए र दर्जन से अधिक ग्रामीणजन आज इकठ्ठा होकर अपनी गुहार लेकर लिखित प्रार्थना पत्र द्वारा तहसीलदार के अनुविभागीय अधिकारी के नाम सौपते हुये अपनी पीड़ा रूबरू गाँव से आये हुए दहशतजदा किसानों ने नायब तहसीलदार के समक्ष रखी जिसमे गाँव के वृद्ध किसान मौलवी पटेल व धन्नू दादा सिसक सिसक कर अश्रुपूर्ण रोते हुए पीड़ा को सुनाई ।जिन्हें साथ मे आये उपस्थित लोगों ने धैर्य दिलाया कि पशुओं को मरने नहीं देंगे और शासकीय भूमि को अतिक्रमण मुक्त करवा कर रहेंगे हम सब किसान मजदूर भाई भाई है अतिक्रमण करेंगे ना ही करने देंगे शासकीय भूमि सभी ग्रामीणों के उपयोग के लिए है अतिक्रमणकारी भी हमारे भाई है पर न्याय की कसौटी में पक्षपात नहीं होने देंगे।उक्त शिकायत पत्र ज्ञापन के रूप में सँयुक्त किसान मोर्चा के लेटर हैड में दिया गया है। जिसमे सँयुक्त किसान मोर्चा के प्रमुख घटक किसान संघर्ष समिति के जिला अध्यक्ष रामकुमार सनोडिया जिला महामंत्री परसराम सनोडिया सहित संभागीय अध्यक्ष राजेश पटेल एस के एम के प्रवक्ता कामरेड अली एम.आर. खान ,किरण प्रकाश,शकुन चौधरी ,संगीता चक्रवर्ती राष्ट्र्वादी के अधिवक्ता संदीप तिवारी व ग्राम के कृषक कामंता प्रसाद,सुभाष ,कैप्टन कुंजी लाल,राजू चेतराम हरिप्रसाद,रामदयाल, घनश्याम ,रंजीत ,डोमन सनोडिया व अन्य शामिल रहे।उक्त जानकारी सँयुक्त किसान मोर्चा की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति में आंदोलन के मीडिया सह प्रभारी मोनू राय द्वारा दी गई है।

मोनू राय
मीडिया सह प्रभारी
सँयुक्त किसान मोर्चा सिवनी

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…