करियर में आगे बढ़ने के लिए जरुरी है ये 5 काम…
आप करियर के किसी पर लेवल पर क्यों न हों, खुद में सुधार की गुंजाइश बनी ही रहती है। ऐसे में हमें कई बार अपना सही आकलन करना होता है। तब जाकर सही मायने में हम अपने लक्ष्य को हासिल कर पाते हैं।
दरअसल, खुद में सुधार करना जीवन के सबसे कठिन कार्यों में से एक है। ऐसा करने के लिए आपको खुद के भीतर झांकना पड़ता है। इसका दायरा भी विस्तृत है। इसमें सफलता हासिल करने के लिए आपको वर्क और लाइफ से जुड़ी हर एक हरकतों पर नजर रखनी होती है। एक्सपर्ट मानते हैं कि आप करियर को सही दिशा देना चाहते हैं और चाहते हैं कि आपकी लाइफ हैपी हो, तो प्रॉब्लम की जगह सलूशन को अपनी लाइफ में एंट्री दें। इसके लिए आप वर्कशॉप और काउंसलर की भी सलाह ले सकते हैं। इसे लाइटली न लें, यह आपके लिए मददगार साबित हो सकती हैं।
जब हो सही शुरुआत
आप सुबह उठें। एक्सरसाइज करें और उसके बाद जायकेदार ब्रेकफास्ट लें। इससे आपका एनर्जी लेवल हाई रहेगा। हां, हो सके तो मॉर्निंग ब्रेकफास्ट घर के सदस्यों के साथ करें। इससे बिजी लाइफ से घर के लिए समय निकाल सकेंगे।
मोटिवेशनल बुक पढ़ें
मोटिवेशनल बुक आपको सीखाती हैं कि जिंदगी में कैसे आगे बढ़ना है। सेल्फ इंप्रूवमेंट में ये किताबें मददगार साबित हो सकती हैं। वैसे भी किताबों को एक अच्छा दोस्त माना गया है। एक अच्छी किताब आपकी सोच को भी बदल देती है। इसे पढ़ने से आपमें ऊर्जा का संचार होता है।
रखें पैनी नजर
मोटिवेशनल बुक के अलावा कई दूसरे रास्ते भी कारगर साबित हो सकते हैं। आपको इस बात पर नजर रखनी होती है कि आपके भीतर सार्थक बदलाव आ रहे हैं या नहीं। अक्सर लोग सेल्फ मोटिवेशन के कई प्रोग्राम जॉइन करते हैं और समय के साथ-साथ चीजों को भूल जाते हैं। नतीजा यह होता है कि वे अपना कीमती समय और पैसे दोनों ही बर्बाद कर देते हैं। अपने करीबियों से फीडबैक लेने की कोशिश करें। ऐसा करके आप खुद को स्ट्रॉन्ग बनाते हैं।
डर का सामना करें
अपने कंफर्ट जोन को बढ़ाएं। इसके लिए आपको अपने भीतर के डर को खत्म करना होगा। आप अपने हेजीटेशन को दूर करें। कोई नया प्रॉजेक्ट मिलता है, तो उसे चुनौती के रूप में स्वीकार करें। उसे करके दिखाएं। ऐसा करने से आप डर पर जीत हासिल कर पाते हैं। आपके भीतर कॉन्फिडेंस आएगा।
सीखना है अच्छी आदत
सीखने वालों के पास कई विकल्प होते हैं। वे ऑफिस, घर, बाजार, बस, ट्रेन कहीं भी सीख सकते हैं। अपने कम्यूनिकेशन स्किल को निखारते रहें। अपनी पसंद और नापसंद को जानें और हर चीज को पॉजिटिव वे में लेकर चलें।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…