1 जुलाई का इतिहास व महत्वपूर्ण घटनायें…

1 जुलाई का इतिहास व महत्वपूर्ण घटनायें…
*************
ग्रेगोरी कैलंडर के अनुसार वर्ष का 181 दिन है। साल में अभी और 184 दिन और (लीप वर्ष में 185 दिन शेष है।
🔹1862- कलकत्ता उच्च न्यायालय उद्घाटन हुआ।
🔹1878- कनाडा यूनिवर्सल पोस्टल यूनियन शामिल हुआ।
🔹1879- भारत पोस्टकार्ड शुरुआत हुई।
🔹1921- कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ चाइना स्थापना हुई।
🔹1991- बारसा संधि भंग गयी।
🔹1964- भारतीय औद्योगिक विकास बैंक स्थापना हुई।
🔹1963- यूएस पोस्ट आॅफिस जिप कोड प्रणाली लागू किया।
🔹1948- मुहम्मद अली जिन्ना पाकिस्तान के सेंट्रल बैंक उद्दघाटन किया
🔹1979- इलेक्ट्रानिक उपकरण बनाने वाली कंपनी सोनी वाकमैन पेश किया।
🔹1975- तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विकास लिए 20 सूत्रीय कार्यक्रमों घोषणा।

🎖 1 जुलाई को जन्मे व्यक्ति 💐

🔹1906- अमेरिकन उद्योगपती एस्टे लॉडर का जन्म हुआ।
🔹1961- वेल्स राजकुमारी डायेना का जन्म हुआ।

😔 1 जुलाई को हुए निधन 💐

🔹1962- आधुनिक भारत प्रमुख स्वाधीनता सेनानियों एक पुरुषोत्तम दास टंडन निधन का हुआ।
🔹1941- स्वतंत्रता पूर्व भारत प्रतिष्ठित संपादकों तथा उदारवादी दल संस्थापकों एक सी. वाई. चिन्तामणि का निधन हुआ।

📚 1 जुलाई के महत्त्वपूर्ण अवसर एवं उत्सव

🔹भारतीय स्टेट बैंक स्थापना दिवस।
🔹राजर्षि पुरुषोत्तमदास टंडन स्मृति दिवस।
🔹अंतर्राष्ट्रीय चुटकुला दिवस।
🔹राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस (डॉक्टर विधान चंद्र राय जन्म दिवस)।

कृपया दें : यद्यपि इसे तैयार करने में पूरी सावधानी रखने की कोशिश रही है। फिर भी किसी घटना,तिथि या अन्य त्रुटि के लिए मेरी कोई जिम्मेदारी नहीं है।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…