छात्र -छात्राओं की छात्रवृति एवं विधवा,बृद्धावस्था पेंशन में हो रहे घोटालों पर भड़कें सपाई…
आज समाजवादी पार्टी के महानगर अध्यक्ष शाने अली शानू के नेतृत्व में पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता पार्टी कार्यालय चक्कर की मिलक पर एकत्र होकर नारेबाजी करते हुए कार्यालय समाज कल्याण विभाग को कूच किया और छात्र वृति अथवा पेंशन में हो रहें घोटालों के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की और समाज कल्याण विभाग अधिकारी को आगाह किया कि निरन्तर छात्र छात्राओं की छात्रवृति हड़पकर उनके भविष्य से ख़िलाबड़ किया जा रहा है
ऐसी ही शिकायत विधवा पेंशन बृद्धावस्था पेंशन एवं अन्य पेंशनों की की लगातार समाजवादी पार्टी के पदाधिकारियों को जनता के द्वारा सुनने एवं लिखित रूप से मिल रही हैं जिसमें समाज कल्याण विभाग और स्कूल कालिज के क्लर्क की मिलीभगत से बड़े स्तर पर धांधलेबाजी हो रही है ।
अतः समाजवादी पार्टी महानगर मुरादाबाद छात्रवृति और पेंशनों के घोटालों की उच्चस्तरीय जांच की मांग करती हैं धांधलेबाजी को न रोक गया तो समाजवादी पार्टी कलक्ट्रेट पर आपके खिलाफ प्रदर्शन करेगी। जिसकी जिम्मेदारी आपकी स्वयं की होगी।
ज्ञापन एवं प्रदर्शन में मुख्य रूप महानगर अध्यक्ष शाने अली शानू यूसुफ खलीफा महासचिव धर्मेन्द्र यादव असलम चौधरी तारीफ मलिक लुकमान खान अजहरुद्दीन खान मोहम्मद असीम एडवोकेट मोहम्मद नूर शेरू करीम खान मैथ्यूज आर मैसी रिजवान चौधरी जमशेद खान वसीम अकरम आसिम खान मो अफ़नान मो शाहरुख शुभम पंडित राजकुमार शर्मा थे
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…