केआरके ने किया बीजेपी का सपोर्ट, बोले- मदरसों से पिछड़ रहे मुस्लिम, स्कूल बना दो…
मुंबई, 30 जून । अपने विवादित बयानों के कारण हमेशा चर्चा में रहने वाले ऐक्टर, प्रड्यूसर और स्वघोषित फिल्म क्रिटिक कमाल राशिद खान यानी केआरके पिछले कुछ दिनों से सलमान खान , मीका और कंगना रनौत पर बयानबाजी करने के कारण सुर्खियों में बने हुए हैं। अब केआरके ने कहा है कि मुस्लिम बच्चों को धार्मिक शिक्षा देने वाले मदरसों को स्कूल में बदल देना चाहिए।
केआरके ने इस मुद्दे पर ट्वीट करते हुए सोशल मीडिया पर लिखा, ‘सभी मदरसों को स्कूल में बदल देना चाहिए और मैं इस मुद्दे पर बीजेपी का पूरा सपोर्ट करता हूं। मदरसा मुस्लिमों की तरक्की और बेहतरी में सबसे बड़ी बाधा हैं।’
केआरके के इस बयान पर यूजर्स की मिली-जुली प्रतिक्रिया आ रही है। जहां कुछ यूजर्स उनकी सोच का सपोर्ट कर रहे हैं वही कुछ का कहना है कि मदरसे भी इस्लामिक शिक्षा के लिए जरूरी होते हैं।
बता दें कि पिछले दिनों केआरके ने सलमान खान के बारे में कई बयान कोर्ट के आदेश के बाद अपने सोशल मीडिया अकाउंट से हटाए थे और कहा था कि अब वह सलमान खान पर कोई टिप्पणी नहीं करेंगे। इसके बाद पिछले 2-3 दिनों से केआरके कंगना रनौत और उनकी फिल्मों पर लगातार बयानबाजी कर रहे हैं।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…