फैशन पर छाया दक्षिण का जादू…

फैशन पर छाया दक्षिण का जादू…

चैड़ी सुनहरी किनारी वाले पलाजो और कांजीवरम जैकेट जैसे परिधान इन दिनों तेजी से वॉर्डरोब में अपनी जगह बना रहे हैं। यह आहट है पारंपरिक दक्षिण भारतीय पहनावे की भारतीय फैशन की मुख्यधारा में समा जाने की। फिर चाहे वह सुनहरे गहनों का चलन हो, कथकली नृत्य के मुखौटे जैसे प्रिंट्स का चलन हो या फिर तोड़ा कढ़ाई से सजे परिधानों का चलन हो। आइए जानते हैं, कुछ खास दक्षिण भारतीय फैब्रिक्स और उन्हें पहनने के तरीके के बारे मेंः

दिलकश केरल कसावु

ओणम आने वाला है और इस पर्व पर पहनी जाने वाली बेहद चर्चित सुनहरे कसावु बॉर्डर वाली ऑफ व्हाइट साडियां तो आपने देखी ही होंगी। कई फिल्मों में दिखाई जा चुकी ये साडियां अब उत्तर भारत और विदेश में भी खूब पसंद की जा रही हैं। इतना ही नहीं, इन दिनों कसावु वर्क वाले दुपट्टे, टॉप और लहंगा स्कर्ट जैसे परिधान भी काफी लोकप्रिय हो रहे हैं। आप चाहें तो इस वर्क से सजी लहंगा स्कर्ट को किसी गहरे रंग के क्रॉप टॉप, टी-शर्ट या टैंक टॉप के साथ पहन कर इंडो-वेस्टर्न लुक पा सकती हैं।

राजसी कांजीवरम ब्रोकेड

तमिलनाडु स्थित कांचीपुरम गांव के कारीगरों के हाथों बने कांजीवरम फैब्रिक का जलवा अब तक तो उत्सवों और शादियों में ही नजर आता था, लेकिन अब ऑफिस में भी कांजीवरम नजर आने लगा है। दरअसल, अब परंपरागत रूप से साडियों को बनाने में इस्तेमाल होने वाले इस फैब्रिक से स्कर्ट, पलाजो, स्टोल, वेस्टकोट आदि भी बनाए जा रहे हैं।

नैसर्गिक इक्कत का कमाल

इक्कत असल में फैब्रिक को डाई करने की तकनीक है। इस तकनीक के तहत फैब्रिक के रेशों को टाई एंड डाई करने के बाद बुना जाता है, जिससे उसमें मनचाही डिजाइन बन जाती है। इक्कत से बने ट्राउजर, स्कर्ट, धोती पैंट या हैरम पैंट को प्लेन या ब्लॉक प्रिंट वाले टॉप के साथ आप पहन सकती हैं। इक्कत के दुपट्टे भी इन दिनों चलन में हैं।

परंपराओं का आईना कलमकारी

त्योहार मनाते नगरवासी, मंदिर प्रांगण में बनी फूलों की बेल, हाथियों की फौज… हाथ से या ब्लॉक प्रिंटिंग के जरिये फैब्रिक पर उकेरी गई इस तरह की कलाकृतियों वाले परिधान तो आपने देखे ही होंगे! इस कला को कलमकारी कहते हैं, जिसके जरिये परिधानों में पौराणिक कथाओं के प्रसंगों को दर्शाया जाता है। इस कला से सजे परिधान आजकल फैशनपरस्तों की पहली पसंद बने हुए हैं। गहरे रंगों के कलमकारी वर्क वाले कुर्ते, हल्के रंग की सलवार, चूड़ीदार, लेगिंग्स या स्कर्ट के साथ अच्छे लगते हैं। साथ ही इन दिनों कॉटन शर्ट, स्कर्ट और शॉर्ट्स पर भी कलमकारी के काम वाले बॉर्डर नजर आ रहे हैं।

यूं बनाएं कॉम्बिनेशन

-अच्छी फिटिंग वाली सफेद या काली टीशर्ट व फिटिंग वाली जींस के साथ ब्रोकेड ब्लेजर पहनें।

-सफेद शर्ट के साथ ब्रोकेड से बना वेस्टकोट और ट्राउजर पहनें। आप सबसे अलग दिखेंगी।

-रंग-बिरंगे इक्कत पेंसिल स्कर्ट के साथ क्रीम या ग्रे कलर की थ्री-फोर्थ स्लीव्स वाली फिटेड शर्ट अच्छी लगेगी।

-शिफॉन से बने लंबे या क्रॉप टॉप को बैंगनी या नीले रंग के ब्रोकेड पलाजो के साथ पहनें।

-ब्रोकेड से बने क्रॉप टॉप को ऊंची पैंट के साथ पहनें।

-अपने साधारण सूट के साथ इक्कत का दुपट्टा पहनें।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…