मथुरा के राया में लूट की वारदात को अंजाम देने वाले दो बदमाश गिरफ्तार…
नकदी व हथियार बरामद…
मथुरा। कोसीकलां पुलिस ने काशीराम आवास के सामने अजीजपुर से दो लुटेरों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से लूटी गई हजारों की नकदी, सामान और दो तमंचे एवं कारतूस भी बरामद किया है। पुलिस ने दोनों लुटेरों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की है। थाना प्रभारी प्रमोद पवार ने बताया वाहन चैकिंग के दौरान काशीराम आवास के सामने से लुटेरा राम शर्मा पुत्र अशोक शर्मा निवासी गांव स्यौरा थाना इगलास एवं हरवीर उर्फ गैंड़ा पुत्र चन्द्रवीर जाट निवासी नगला अनी थाना मुरसान, हाथरस को गिरफ्तार कर लिया है। इनके कब्जे से एक मोटरसाइकल, दस हजार रुपए, एक-एक तमंचा और कारतूस भी बरामद किए हैं।
पत्रकार अमित गोस्वामी की रिपोर्ट…