गोवर्धन पुलिस द्वारा पकड़ा गया दस हजार का इनामी बदमाश…
दो राज्यों में वारदात को देता था अंजाम, यूपी व राजस्थान मिलाकर आपराधिक दस मुकदमे दर्ज…
गोवर्धन। बीते तीन माह पूर्व कस्बा से युवक के अपहरण के आरोप में फरार चल रहे दस हजार के इनामी बदमाश को यूपी पुलिस ने दविश देकर उसके गांव से गिरफ्तार किया है। इस मामले में पुलिस ने अपहत युवक 24 घंटे के भीतर ही बरामद कर लिया था जबकि चार आरोपियों को पुलिस द्वारा पहले ही जेल भेजा जा चुका है। थाना प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार के मुताबिक राजस्थान के सवाई माधौपुर के गांव खेड़ला थाना वजीरपुर निवासी दिलीप चैधरी पुत्र प्रभाती जाट को उसके घर के पास से ही गिरफ्तार कर लिया है। इस पर यूपी पुलिस द्वारा 10 हजार रुपए का इनाम घोषित था। बताया कि तीन अप्रैल 2021 को शिकायतकर्ता के जीजा महेश शर्मा का अपहरण हो जाने पर रिपोर्ट गोवर्धन थाने में दर्ज कराई गई। पुलिस ने दो अपहरण के आरोपियों के साथ अपहत युवक की सकुशल बरामदगी कर ली थी। आरोपियों में प्रेम सिंह जाटव, राज बहादुर, महेन्द्र जाटव, कम्पोटर, बाबूलाल एवं दिलीप चैधरी के नाम शामिल थे। इनमें में से पुलिस ने प्रेम सिंह, राजबहादुर, बाबूलाल एवं कम्पोटर को पहले गिरफ््तार कर जेल भेजा दिया है। जबकि दिलीप चैधरी फरार चल रहा था। जिसे अब गिरफ्तार कर लिया गया है। पकड़े गये आरोपी दिलीप चैधरी पर एसएसपी मथुरा द्वारा 1 जून को ही दस हजार रुपए का इनाम घोषित किया था। पकड़े गए ईनामी बदमाश पर यूपी और राजस्थाान राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में वारदात की हैं। इस पर दोनों राज्यों में करीब 10 संगीन अपराधों के मुकदमे दर्ज हैं।
पत्रकार अमित गोस्वामी की रिपोर्ट…