विश्व रैंकिंग में समाज सेवा में समय देने के लिए भारत टॉप सिक्स में ..ज्योति बाबा…

विश्व रैंकिंग में समाज सेवा में समय देने के लिए भारत टॉप सिक्स में ..ज्योति बाबा…

कानपुर 26 जून l भारतीय संस्कृत के संस्कारों के अनुरूप देशों में भारत 82 वे पायदान से 14वें पायदान पर पहुंच गया है उपरोक्त बात सोसायटी योग ज्योति इंडिया व उत्तर प्रदेश वैश्य व्यापारी महासभा के संयुक्त तत्वाधान में नशा हटाओ कोरोना मिटाओ हरियाली बढ़ाओ अभियान के तहत आयोजित ई- संगोष्ठी शीर्षक इंसानियत की रैंकिंग में भारत की सशक्त पहल पर अंतरराष्ट्रीय नशा मुक्त अभियान के प्रमुख योग गुरु ज्योति बाबा ने कही,ज्योति बाबा ने बताया की सी ए एफ की रिपोर्ट में दुनिया को हैरान कर दिया हर साल इस लिस्ट में आगे रहने वाले अमीर देश इस बार पीछे रह गए और इंडोनेशिया को सबसे उदार मुल्क का दर्जा हासिल हुआ यहां के 83% लोगों ने नगद दान के साथ 60% भागीदारी करते हुए सबसे आगे रहने का श्रेय प्राप्त किया,बाबा जी ने कहा कि कोरोना महामारी ने जहां दुनिया भर के लोगों में दान करने की प्रवृत्ति को बढ़ावा दिया है वहीं विकसित देश सेवा और नगद दान के मामले में विकासशील देशों से पिछड़ गए,जबकि भारत ने 14वां स्थान वर्ल्ड गिविंग इंडेक्स सूचकांक में बनाते हुए 61% भारतीयों ने अपरिचितो को सहायता की 34% लोग मदद के लिए आगे आए और 36% लोगों ने धनराशि नगद दान की है l Satya Prakash gulharey प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि कोरोना महामारी काल में अमीर देशों की तुलना में गरीब देशों के लोग किसी अनजान व्यक्ति की सहायता,दान देने और समय देने में सबसे आगे रहे हैं यह कोरोना काल में लोगों का देश के बदलते मिजाज की ओर एक अच्छा इशारा है राष्ट्रीय संरक्षक डॉ आरपी bhaseen व डॉ रविंद्र नाथ चौरसिया निवर्तमान अध्यक्ष आईएमए ने कहा की चैरिटी एंड फाउंडेशन यूनाइटेड किंगडम में स्थित एक अंतरराष्ट्रीय संगठन है जो दुनिया भर में जीवन और समुदायों को बदलने के लिए दान देने को बढ़ावा देता है इस इंडेक्स में कुल तीन आधार पर रैंकिंग प्रदान की जाती है पहला किसी अजनबी की मदद या किसी ऐसे व्यक्ति की मदद की गई हो जिसमें मदद करने वाले को नहीं जानते,चैरिटी के लिए आर्थिक अनुदान व तीसरा आधार किसी संस्था के लिए स्वैच्छिक समय दान आदि हैं l संगोष्ठी का संचालन समाजसेवी उमेश शुक्ला व धन्यवाद दीप कुमार मिश्रा सी ए ने दिया l अंत में सभी को गरीबों को ज्यादा से ज्यादा दान देने की प्रतिबद्धता व्यक्त करने के लिए योग गुरु ज्योति बाबा ने शपथ दिलाई l अन्य प्रमुख गणेश गुप्ता,दिलीप कुमार सोनी, रोहित कुमार,गीता पाल,विमल माधव,श्रवण कुमार गुप्ता,आलोक मेहरोत्रा,अमित गुप्ता इत्यादि थे l

रोहित कुमार
मीडिया प्रभारी
सोसायटी योग ज्योति इंडिया

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…