नाबालिग की शादी रुकवाई…

नाबालिग की शादी रुकवाई…

नोएडा। बाल कल्याण विभाग और पुलिस की मदद से एनजीओ संचालिका ने नाबालिग की शादी रुकवा दी। किशोरी के परिजन उम्र कम होने पर भी उसकी शादी कराने पर अड़े थे। अधिकारियों द्वारा सख्त रुख अपनाने के बाद परिजन किशोरी के बालिग होने पर ही शादी करने के लिए तैयार हो गए।

ग्रेटर नोएडा की अरिहंत ऑर्डन सोसाइटी निवासी स्मृति मिश्रा सेक्टर-20 में एनजीओ चलाती हैं। एनजीओ के माध्यम से वह सेक्टर-8, 9 और 10 की जेजे कॉलोनी में रहने वाले गरीब बच्चों को पढ़ाती हैं। उनके पास सेक्टर-10 जेजे कॉलोनी में रहने वाली 15 साल की किशोरी पढ़ाई करती है। वह कक्षा 8 में पढ़ती है। कुछ दिन पहले नाबालिग के परिजनों ने उसकी शादी तय कर दी। शादी 20 जून को होनी थी। किशोरी ने शादी के बारे में संचालिका को बताया। इस पर संचालिका ने उसके परिजनों से बात की तो वह शादी करने पर अड़ गए। इसके बाद स्मृति ने बाल कल्याण विभाग और पुलिस को सूचना दी। दोनों विभाग के अधिकारियों ने किशोरी के परिजनों को कानूनी पहलुओं के बारे में बताकर शादी रुकवाई।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…