गिरिराज जी दर्शन करने आई महिला श्रद्धालु का पर्स चोरी सीसीटीवी…
कैमरा की मदद से आरोपी महिला को पकड़ कर पुलिस के सुपुर्द किया…
गोवर्धन। थाना क्षेत्र के जतीपुरा मंदिर से एक श्रद्धालु महिला का पर्स चोरी हो गया। घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। स्थानीय लोगों ने सीसीटीवी कैमरे की मदद से आरोपी महिला को पकड़कर पुलिस के सुपुर्द कर दिया।
बुधवार को अर्चना माहेश्वरी व परमिला माहेश्वरी पत्नी हरीश माहेश्वरी निवासी बाबड़िया कला कॉलोनी, भोपाल गिरिराजजी की पूजा अर्चना करने गोवर्धन पहुंची। महिला श्रद्धालु जतीपुरा गिरिराजजी मंदिर में पूजा कर रहीं थीं कि पूजा के उपरांत अर्चना का पर्स गायब हो गया। पर्स गायब होते ही श्रद्धालुओं में हड़कंप मच गया। महिला श्रद्धालुओं को पूजा करा रहे पंडा द्वारका कौशिक ने मंदिर में लगे सीसीटीवी खंगाले तो एक महिला पर्स चोरी करते दिखाई दी। खोजबीन करने पर आरोपी महिला रेनू बंसल पत्नी अनिल बंसल निवासी आदर्श नगर आगरा को लोगों ने पकड़ कर पुलिस के सुपुर्द कर दिया। अर्चना ने बताया कि पर्स में 22 हजार रुपए थे। आरोपी महिला के पास से पुलिस ने 19 हजार 5 सौ रुपये बरामद किए हैं। पंडा द्वारका कौशिक ने आरोपी महिला के खिलाफ थाने में चोरी की तहरीर दी है। थाना प्रभारी प्रदीप कुमार ने बताया कि आरोपी महिला से पांच हजार रुपये बरामद हुए हैं, तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।
पत्रकार अमित गोस्वामी की रिपोर्ट…