वैक्सीनेशन करा चुके यात्रियों के लिए इंडिगो एयरलाइन का स्पेशल आफर…

वैक्सीनेशन करा चुके यात्रियों के लिए इंडिगो एयरलाइन का स्पेशल आफर…

किराए में मिलेगी छूट…

मार्केट शेयर के लिहाज से भारत की सबसे बड़ी एयरलाइन कंपनी इंडिगो ने बुधवार से एक स्‍पेशल डिस्‍काउंट शुरू किया है।यह डिस्‍काउंट उन यात्रियों को मिलेगा,जो वैक्‍सीन के एक या दोनों डोज ले चुके हैं।ऐसे यात्रियों को टिकट बुक करते समय बेस फेयर में 10 फीसदी तक की स्‍पेशल छूट दी जाएगी।भारत में इस तरह का ऑफर देने वाली Indigo पहली एयरलाइन है।

दिखाना होगा वैक्‍सीनेशन का प्रमाण
एयरलाइन ने कहा कि यह ऑफर केवल 18 साल और उससे अधिक उम्र के यात्रियों के लिए है,जो बुकिंग करते समय भारत में होंगे और देश में वैक्‍सीन का कम से कम एक डोज ले चुके होंगे।एयरलाइन के प्रवक्‍ता ने कहा,बुकिंग के समय इस डिस्‍काउंट का लाभ लेने वाले यात्रियों को एयरपोर्ट के चेक-इन काउंटर या बोर्डिंग गेट पर स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी किया गया COVID-19 वैक्‍सीनेशन सर्टिफिकेट दिखाना होगा।इसके विकल्‍प के तौर पर वे आरोग्य सेतु मोबाइल एप पर अपना वैक्‍सीनेशन का स्‍टेटस भी दिखा सकते हैं।

टीकाकरण को मिलेगा बढ़ावा
इंडिगो के चीफ स्‍ट्रेटजी एंड रेवेन्‍यू ऑफिसर संजय कुमार ने इस स्‍पेशल डिस्‍काउंट को लेकर कहा, ‘देश की सबसे बड़ी एयरलाइन होने के नाते हमें लगता है कि टीकाकरण को बढ़ावा देने के लिए राष्‍ट्रीय टीकाकरण अभियान में योगदान देना हमारी जिम्मेदारी है।इससे न केवल लोगों को टीकाकरण कराने के लिए प्रोत्‍सा‍हन मिलेगा,बल्कि वे किफायती दाम में सुरक्षित यात्रा भी कर सकेंगे।यह ऑफर सीमित है और केवल इंडिगो की वेबसाइट पर ही उपलब्ध है।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…