छः लाख रुपए की हीरोइन के साथ दो युवक गिरफ्तार….
ढेबरुआ सिद्धार्थनगर ।। पुलिस व एसएसबी की संयुक्त टीम ने रात गस्त के दौरान दो युवकों को मादक प्रदार्थ हेरोईन छः ग्राम व नेपाली नम्बर प्लेट अपाची मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया है।पुलिस द्वारा हेरोईन की कीमत लगभग छह लाख रुपये बताई जा रही है। पुलिस ने दोनों युवकों को ढेबरुआ थाना क्षेत्र के कल्लनडिहवा से गिरफ्तार किया है। दोनों अभियुक्त मो.सलमान पुत्र मो.अजीज जनपद कपिलवस्तु, नेपाल व विनोद कुमार चौधरी पुत्र चन्दर जनपद कपिलवस्तु, नेपाल के निवासी बताया जा रहा है।पुलिस अधीक्षक राम अभिलाष त्रिपाठी सिद्धार्थनगर के आदेश के कुशल निर्देश पर प्रदीप कुमार यादव, क्षेत्राधिकारी शोहरतगढ़ के निर्देश मे प्रभारी निरीक्षक ढेबरुआ तहसीलदार सिंह के नेतृत्व में रात्रि करीब नौ बजे ढेबरुआ पुलिस एव SSB बढ़नी की संयुक्त टीम द्वारा दो व्यक्तियों को थाना क्षेत्रान्तर्गत कल्लनडिहवा से कुल 6 ग्राम हेरोईन के साथ गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने इनके विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा
पत्रकार – असदुल्लाह सिद्दीकी की रिपोर्ट…