आमिर खान ने ‘लाल सिंह चड्ढा’ से शेयर किया अपना नया लुक…

आमिर खान ने ‘लाल सिंह चड्ढा’ से शेयर किया अपना नया लुक…

 

मुंबई, 16 जून । बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान ने अपने आने वाली फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ से अपना नया लुक सोशल मीडिया पर शेयर किया है। आमिर खान इन दिनों लद्दाख में लाल सिंह चड्ढा की शूटिंग में बिजी है। फिल्म लगान के 20 साल पूरे होने पर आमिर खान ने लाल सिंह चड्ढा से अपना नया लुक शेयर किया है, जो फैंस को बहुत पसंद आ रहा है। आमिर खान ने अपने प्रोडक्शन हाउस के इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें आमिर खान आर्मी के लुक में नजर आ रहे हैं। आमिर वीडियो में कहते हैं कि आज लगान फिल्म को 20 साल पूरे हो गए हैं।उन्होंने लगान की सफलता के लिए क्रू, ऑडियन्स को शुक्रिया कहा है। इस वीडियो में आमिर ने कहा कि उन्होंने लाल सिंह चड्ढा की शूटिंग पूरी कर ली है और जल्द ही अपने घर वापस आ रहे हैं। गौरतलब है कि आमिर खान के साथ लाल सिंह चड्ढा में करीना कपूर लीड रोल में नजर आने वाली हैं। लाल सिंह चड्ढा हॉलीवुड फ़िल्म फॉरेस्ट गंप की ऑफीशियल हिंदी रिमेक है।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट ….