*युवक को फेसबुक पर युवती से दोस्ती पड़ी महंगी* 

*युवक को फेसबुक पर युवती से दोस्ती पड़ी महंगी*

*पत्नी की गैर मौजूदगी में युवक के घर पहुंची युवती*

*गहने व नकदी लेकर फरार हो गई*

*नई दिल्ली, 13 जून।* कल्याणपुरी इलाके में रहने वाले एक शादीशुदा युवक को फेसबुक पर एक युवती से दोस्ती महंगी पड़ी। युवक की पत्नी की गैर मौजूदगी में युवक के घर पहुंची युवती गहने व नकदी लेकर फरार हो गई। पीड़ित की शिकायत पर शुक्रवार को पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू की।

पीड़ित 35 वर्षीय मनोज कुमार परिवार के साथ कल्याणपुरी के त्रिलोकपुरी ब्लॉक-8 में रहते हैं। परिवार में पत्नी व दो बच्चे हैं। मनोज एक निजी कंपनी में काम करते हैं। मनोज के अनुसार, दो साल पहले लखनऊ की रहने वाले हेमलता पाठक नाम की एक युवती से उनकी फेसबुक पर दोस्ती हुई थी। हेमलता ने खुद को ज्योतिषी बताया था। नजदीकियां बढ़ी तो दोनों मिलने लगे। घूमने के लिए हरिद्वार, उदयपुर, वृंदावन भी गए। कई बार दिल्ली के अलग-अलग होटलों में भी मिले। कुछ दिन पहले मनोज की पत्नी घर पर नहीं थी तो हेमलता उनसे मिलने के लिए त्रिलोकपुरी उनके घर पहुंच गई। इसके बाद उसने मनोज को सामान लाने के लिए बाहर भेज दिया। मनोज सामान लेकर घर पहुंचे तो हेमलता नहीं थी। फोन किया तो उसका नंबर बंद था। बाद में अलमारी चेक करने पर पता चला कि सोने की चेन, अंगुठियां, 22 हजार रुपये समेत अन्य सामान गायब हैं। मनोज ने हेमलता को दोबारा फोन किया तो वह झूठे केस में फंसाने की धमकी देने लगी। इसके बाद मनोज ने शुक्रवार को कल्याणपुरी थाने में हेमलता के खिलाफ शिकायत दी। पुलिस चोरी व धमकी देने की धारा में केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।