अन्तर्राज्यीय स्तर पर अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले…

अन्तर्राज्यीय स्तर पर अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले…

गिरोह के 02 सक्रिय सदस्य गिरफ्तार…

एस0टी0एफ0-अन्तर्राज्यीय स्तर पर अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले गिरोह के 02 सक्रिय सदस्य गिरफ्तार कर उनके कब्जे से डी0सी0एम0 कन्टेनर से 04 कुन्तल 70 किलोग्राम (अन्तर्राष्ट्रीय अनुमानित मूल्य लगभग 90 लाख रूपये) बरामद।
आज दिनाॅंकः 11.06.2021 को एस0टी0एफ0, उ0प्र0 को अन्तर्राज्यीय स्तर पर अवैध मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले 02 सक्रिय सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 04 कुन्तल 70 किलोग्राम ( अन्तर्राष्ट्रीय अनुमानित मूल्य लगभग 90 लाख रूपये) मादक पदार्थ (गाॅजा) बरामद करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई।
गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण:-
1. कमलेश यादव पुत्र मेही लाल यादव, निवासी ग्राम चकहरबंश भटान, थाना ज्ञानपुर, जनपद भदोही।
2. कुशल सिंह पुत्र सूबेदार सिंह, निवासी ग्राम बिगहिया, थाना हण्डिया, जनपद प्रयागराज।
बरामदगी:-
1- 04 कुन्तल 70 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ (गाॅजा)।
2- एक अदद आयसर डी0सी0एम0 कन्टेनर नं0-त्श्र.18ळठ.9754।
3- दो अदद मोबाइल फोन।
4- एक अदद ड्राइविंग लाइसेन्स।
5- 1680/- रूपये नकद।
गिरफ्तारी का दिनांक/समय व स्थानः-
दिनांक 11.06.2021 समय 06ः00 सुबह, वाराणसी-प्रयागराज राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित चकमदा-वासुपुर के बीच थाना क्षेत्र हण्डिया, जनपद प्रयागराज।
विगत दिनों से एस0टी0एफ0, उ0प्र0 को भारत के विभिन्न राज्यों से अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले शातिर तस्करों के सक्रिय होने की सूचनाएँ प्राप्त हो रही थी। इस सम्बन्ध में एस0टी0एफ0 की विभिन्न इकाईयों/टीमों को अभिसूचना संकलन एवं कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था। उक्त निर्देश के क्रम में श्री नवेन्दु कुमार, पुलिस उपाधीक्षक, एस0टी0एफ0 फील्ड इकाई, प्रयागराज के पर्यवेक्षण मंे फील्ड इकाई, प्रयागराज टीम द्वारा अभिसूचना संकलन की कार्यवाही की जा रही थी।
अभिसूचना संकलन के दौरान ज्ञात हुआ कि उड़ीसा राज्य से अवैध मादक पदार्थों की बड़ी खेप लेकर कुछ तस्कर जनपद प्रयागराज के हण्डिया थाना क्षेत्र में आने वाले हैं। इस सूचना पर एन0सी0बी0, लखनऊ को उक्त सूचना से अवगत कराते हुए उ0नि0 श्री वेद प्रकाश पाण्डेय, मु0आ0 साजित अली, प्रभन्जन पाण्डेय, आरक्षी हबीब सिद्दीकी, सुनील कुमार, पंकज तिवारी व आरक्षी चालक अखण्ड प्रताप पाण्डेय की एक टीम गठित की गयी एवं कार्यवाही करने के उद्देश्य से जनपद प्रयागराज के हण्डिया थाना क्षेत्रान्तर्गत मुखबिर द्वारा बताए स्थान पर पहुॅचकर एन0सी0बी0 टीम व थाना हण्डिया, प्रयागराज की पुलिस को सहयोगार्थ साथ लेकर मुखबिर की निशादेही पर उपरोक्त अभियुक्तगणों को गिरफ्तार कर उनके द्वारा लाये जा रहे डी0सी0एम0 कन्टेनर को कब्जे में लिया गया। पकड़े गये डी0सी0एम0 कन्टेनर में बने ैचमबपंस बंअपजल से उपरोक्त बरामदगी हुई है।
गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूंॅछताछ पर बताया कि वह लोग बड़े पैमाने पर मादक पदार्थ गांजा की तस्करी का कार्य करते है, जिनका एक संगठित गिरोह है एवं गिरोह के सरगना रूपम सिंह पुत्र मुन्नन सिंह, निवासी बिगहिया, थाना हण्डिया, जनपद प्रयागराज व दिनेश सिंह, निवासी ग्राम सेमराज, जंगीगंज, जनपद भदोही हंै। तस्करी के इस गिरोह का जाल उड़ीसा से उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों में फैला है। इस गिरोह के सदस्य उड़ीसा और आन्ध्र प्रदेश से गांजे की बड़ी खेप लाकर उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों में पहुॅचाते है। इस बरामद गांजे को डी0सी0एम0 ट्रक में बने ैचमबपंस बंअपजल के अन्दर उड़ीसा प्रान्त के उमरपुर, नवरंगपुर जिले से विष्णु दादा से क्रय करके रूपम सिंह व दिनेश सिंह उपरोक्त के लिए ला रहे थे। यह अवैध गांजा उड़ीसा से कम दामों पर खरीदकर रूपम सिंह व दिनेश सिंह द्वारा प्रयागराज, भदोही, मीरजापुर, कौशाम्बी एवं आस-पास के जनपदों में थोक/फुटकर रूप में ऊँचे दामों पर बेचा जाता है। गिरफ्तार अभियुक्त कुशल सिंह का सगा चाचा अभियुक्त रूपम सिंह है तथा गिरफ्तार दूसरा अभियुक्त कमलेश यादव द्वारा स्वयं को कन्टेनर का चालक होना बताया गया। इस काम के एवज में कमलेश उपरोक्त को रास्ते के सभी खर्च काटकर प्रति चक्कर 10 हजार रूपये मिलते हैं। यह गिरोह हर महीने 04 से 05 चक्कर उड़ीसा से अवैध गांजा लाकर ऐसे जंगली तथा सुनसान स्थानों पर छोटी
गाडियों, पिकअप इत्यादि में अनलोड किया जाता है, जहाॅ से पुलिस की निगरानी अथवा लोगों की निगाह में न आ सके। बरामद अवैध गांजे का अन्तर्राष्ट्रीय बाजार मूल्य करीब 90 लाख रूपये अनुमानित है।
बरामद अवैध गाॅजे तथा डी0सी0एम0 को थाना हण्डिया, जनपद प्रयागराज में दाखिल कर गिरफ्तार अभियुक्तों के विरूद्ध एन0सी0बी0 द्वारा एन0सी0बी0 यूनिट/थाना लखनऊ में मु0अ0सं0-22/2021 धारा 8 (ब्)/20/25/29 एन0डी0पी0एस0 एक्ट के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कराकर अग्रिम विधिक कार्यवाही एन0सी0बी0 व स्थानीय पुलिस द्वारा की जा रही है। गिरफ्तार अभियुक्तों का आपराधिक इतिहास ज्ञात किया जा रहा है।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…