कोरोना से शहीद 13 पुलिस जवानों को दी श्रद्धांजलि…

कोरोना से शहीद 13 पुलिस जवानों को दी श्रद्धांजलि…

देहरादून, 11 जून। पुलिस प्रशासन की ओर से कोरोना से शहीद पुलिस जवानों को श्रद्धांजलि दी गई और उनके योगदान को याद किया गया। शुक्रवार को पुलिस प्रमुख अशोक कुमार ने इन जवानों को याद करते हुए कहा कि कोरोना में उत्तराखंड के पुलिस के जवानों ने मिशन हौसला के तहत जरूरतमंदों की मदद कर देश के अन्य पुलिस बलों के लिए उदाहरण पेश किया है।

उन्होंने कहा कि पहली लहर के तुलना में दूसरी लहर में हमारे अधिक जवान संक्रमित हुए, परंतु टीकाकरण के कारण सभी काफी हद तक सुरक्षित रहे। पहली लहर (08) और दूसरी लहर (05) में अब तक हमारे कुल 13 जवानों ने कोरोना के खिलाफ इस लड़ाई में अपना बलिदान दिया। इस कठिन समय में उन सभी की अनुकरणीय सेवाएं हमेशा याद रखी जाएंगी। उत्तराखंड पुलिस उनके व उनके स्वजनों के प्रति गहरी संवेदना प्रकट करती है।

पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने कहा कि सभी पुलिसकर्मियों से जल्द से जल्द अपने निकट सम्बन्धियों का टीकाकरण करवाने एवं कोरोना की सम्भावित तीसरी लहर के लिए तैयार रहने को कहा गया।

इस अवसर पर पी वी के प्रसाद, अपर पुलिस महानिदेशक, पीएसी, अभिनव कुमार, अपर पुलिस महानिदेशक, प्रशासन, अमित सिन्हा, पुलिस महानिरीक्षक, पी/एम, वी मुरूगेशन, पुलिस महानिरीक्षक, अपराध एवं कानून व्यवस्था, संजय गुंज्याल, पुलिस महानिरीक्षक, अभिसूचना एवं सुरक्षा, ए पी अंशुमान, पुलिस महानिरीक्षक, फायर, पूरन सिंह रावत, पुलिस महानिरीक्षक, प्रशिक्षण, पुष्पक ज्योति, पुलिस महानिरीक्षक, कार्मिक, सहित अन्य पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे।

वरिष्ठ पत्रकार समीम दुर्रानी की रिपोर्ट…