दो आईएएस, 10 पीसीएस अधिकारियों का प्रभार बदला…

दो आईएएस, 10 पीसीएस अधिकारियों का प्रभार बदला…

देहरादून, 11 जून। चुनाव से पहले उत्तराखंड सरकार कील कांटे दुरूस्त करने में जुट गई है। इसी कड़ी में शासन ने दो आईएएस तथा 10 पीसीएस अधिकारियों का स्थानान्तरण कर अपना मंतव्य स्पष्ट कर दिया है। कुछ अधिकारियों को हल्का किया गया है कुछ को नया प्रभार दिया गया है।

शुक्रवार को जारी स्थानान्तरण आदेश के अनुसार सचिव आईएएस हरबंस सिंह चुग से आयुष एवं आयुष शिक्षा का कार्यभार हटाया गया है। प्रभारी सचिव चंद्रेश कुमार यादव को प्रभारी सचिव आयुष एवं आयुष शिक्षा बनाया गया है। पीसीएस अधिकारी प्रत्यूष सिंह को सचिव जनपद स्तरीय विकास प्राधिकरण उधम सिंह नगर तथा पीसीएस अधिकारी तुषार सैनी को डिप्टी कलेक्टर उधम सिंह नगर बनाया गया है।

इसी क्रम में पीसीएस अधिकारी ऋचा सिंह को सिटी मजिस्ट्रेट हल्द्वानी, पीसीएस राहुल शाह को डिप्टी कलेक्टर रुद्रप्रयाग,पीसीएस योगेश सिंह को डिप्टी कलेक्टर रुद्रप्रयाग बनाया गया है। पीसीएस रविंद्र कुमार को डिप्टी कलेक्टर चमोली, पीसीएस नंदन सिंह नगन्याल को उपनिदेशक उत्तराखंड प्रशासन अकादमी नैनीताल तथा पीसीएस जितेंद्र कुमार को डिप्टी कलेक्टर पौड़ी बनाया गया है।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…