यामी गौतम ने डिजाइनर को छोड़ शादी पर पहनी मां की साड़ी…
मुंबई, 11 जून । बॉलिवुड ऐक्ट्रेस यामी गौतम ने हाल ही में ‘उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक’ के डायरेक्टर आदित्य धर से शादी कर ली। उन्होंने 4 जून को सोशल मीडिया के जरिए इस खबर को फैंस के साथ शेयर किया। इस शादी में करीबी लोग ही शामिल हुए।
इससे पहले वेडिंग प्लानर गीतेश शर्मा ने बताया था कि यामी गौतम के पिता ने शादी के फंक्शन्स के दिन पहले उनसे संपर्क किया था। अब शादी से जुड़ी नई जानकारी सामने आई है।
वेडिंग ब्लॉगर के इंस्टाग्राम पेज से यामी की शादी की दो अनदेखी तस्वीरें शेयर की गई हैं। यूं तो सिलेब्रिटीज अपनी शादी में डिजाइनर के कपड़े पहनते हैं मगर यामी ने डिजाइनर वेअर से अलग हटकर अपनी मां की साड़ी पहनी। पेज से खुलासा हुआ कि ऐक्ट्रेस ने अपना ब्राइडल मेकअप खुद किया था।
बता दें, यामी की शादी उनके हिमाचल प्रदेश के मंडी स्थित फार्म हाउस पर हुई थी। वेडिंग प्लानर के मुताबिक, दो दिन के फंक्शन के लिए कपल ने तय कर लिया था कि लार्जर दैन लाइफ जैसा कुछ नहीं करना है। उनका कहना था कि शादी नैचरल और ट्रडिशनल तरीके से होगी जैसे कि होमटाउन्स में होती है।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट ….