स्टाम्प एवं रजिस्टेªशन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री रवीन्द्र जायसवाल ने…

स्टाम्प एवं रजिस्टेªशन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री रवीन्द्र जायसवाल ने…

आज यहां तिलक हाल में नवनियुक्त सब रजिस्ट्रार के साथ बैठक की…

लखनऊ 09 जून। उत्तर प्रदेश के स्टाम्प एवं रजिस्टेªशन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री रवीन्द्र जायसवाल ने आज यहां तिलक हाल में नवनियुक्त सब रजिस्ट्रार के साथ बैठक की।
बैठक में श्री जायसवाल ने नवनियुक्त सब रजिस्ट्रारों को कहा कि सभी बेहतर कार्य करने का संकल्प लें तथा किसी के प्रभाव में आकर नियम के विरूद्ध कार्य नहीं करेंगे और नवाचार को स्थापित करने का प्रयास करेंगे। साथ ही सरकार की मंशा के अनुरूप ही नियम व नियमावली के अन्तर्गत अपने शासकीय कार्यों को सम्पादित करेंगे।
स्टाम्प एवं रजिस्टेªशन मंत्री ने कहा कि सभी अधिकारी जीरो करप्शन की नीति, अपनायें और ईमानदारी से अपने कार्य करें। रजिस्ट्री कार्यालय में लोगों के साथ समन्वय स्थापित करें और स्थानीय भाषा में संवाद स्थापित करने का प्रयास करें। इसके साथ ही विभाग में बदलाव लाने का प्रयास भी करें।
बैठक में विशेष सचिव श्री ए0के0 अवस्थी, अपर महानिरीक्षक निबंधन श्री पी0सी0 श्रीवास्तव सहित सहायक महानिरीक्षक निबंधन उपस्थित थे।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…