उपजिलाधिकारी ने राधा स्वामी सत्संग व्यास में बने वैक्सीनेशन कैंप का किया निरीक्षण…
वैक्सीनेशन के लिए लगातार किया जा रहे लोगों को जागरूक…
मोहनलालगंज सोमवार से राधा स्वामी सत्संग व्यास आश्रम में चल रहे वैक्सीनेशन कैंप का आज मंगलवार को मोहनलालगंज उपजिलाधिकारी डॉक्टर शुभी सिंह कानन ने कैंप में पहुंचकर जायजा लिया मोहनलालगंज उपजिलाधिकारी ने बताया है कि कोविड-19 की बीमारी से लोगों को बचाने के लिए सरकार गांव-गांव में अभियान चलाकर टीकाकरण कर रही है जो भी व्यक्ति वैक्सीन लगवाना चाहते हैं वह लोग वैक्सीनेशन सेंटर में आकर वैक्सीन लगवा सकते हैं यह टीकाकरण एक राष्ट्रीय अभियान है इसे सफल बनाने के लिए सभी लोगों को मिलजुल कर सहयोग करना चाहिए वैक्सीन पूरी तरह से लाभदायक और सुरक्षित है इसमें किसी प्रकार की शंका या भ्रम नहीं करना चाहिए कोविड-19 टीकाकरण इस खतरनाक महामारी से बचाव के लिए एक सशक्त माध्यम है इससे ना सिर्फ स्वयं बल्कि अपने परिवार को भी सुरक्षित किया जा सकता है इसलिए सभी अपनी अपनी बारी आने पर स्वयं टीका अवश्य लगवाएं मोहनलालगंज उप जिलाधिकारी ने समाज के सभी व्यक्तियों से अपील की है कि लोगों को टीकाकरण के लिए प्रेरित करे वैक्सीनेशन सेंटर पर महिलाओं के लिए अलग से बूथ बनाए गए हैं जहां पर महिला स्टाफ द्वारा ही टीकाकरण किया जा रहा है जानकारी के अनुसार राधा स्वामी सत्संग ब्यास आश्रम में बने वैक्सीनेशन सेंटर पर कुल 215 लोगों ने वैक्सीनेशन कराया जिसमें 18 से 44 वर्ष की आयु वाले कुल 149 लोगों ने वैक्सीन लगवाई जिसमें 68 पुरुष 81 महिलाएं हैं वही 45 वर्ष से अधिक उम्र वाले कुल 66 लोगों ने वैक्सीन लगवाई जिसमें 36 महिलाएं 30 पुरुष टीकाकरण करवाया।
संवाददाता अनुराग तिवारी की रिपोर्ट…