कुशीनगर एयरपोर्ट पर उतरा वायुसेना का बोइंग विमान…

कुशीनगर एयरपोर्ट पर उतरा वायुसेना का बोइंग विमान…

कुशीनगर, 08 जून । उत्तर प्रदेश के कुशीनगर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सोमवार को भारतीय वायुसेना का बोइंग -737 विमान उतरा।करीब 19 मिनट तक हवाई अड्डे के एप्रन पर रुकने के बाद जहाज ने वापसी की उड़ान भरी।

जहाज में से कोई नीचे नहीं उतरा।

यह एयरपोर्ट की चेकिंग के लिए ट्रायल था या फिर कोई अन्य नियमित जांच, इसकी जानकारी नहीं हो पाई है।एयरपोर्ट अथॉरिटी से जुड़े सूत्रों की मानें तो जिस बोइंग 737 जहाज को एयरपोर्ट पर उतारा गया था, उसने मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से कुशीनगर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के लिए उड़ान भरी थी।यह विमान अधिकतर वीवीआईपी लोगों के उपयोग में लाया जाता है।दोपहर 11.55 बजे कुशीनगर एयरपोर्ट पर उतरे इस विमान ने 19 मिनट रुकने के बाद फिर 12.14 बजे दिल्ली के लिए उड़ान भरी।विमान में सवार कोई व्यक्ति हवाई अड्डे पर नहीं उतरा।वायुयान में ही बैठकर हवाई अड्डे का निरीक्षण किया गया।एयरपोर्ट के निदेशक एके द्विवेदी ने बताया कि हवाई अड्डे पर भारतीय वायुसेना का एक जहाज आया था।रनवे व एप्रन का निरीक्षण करने के उपरांत चला गया।जहाज का कोई सदस्य नीचे नहीं उतरा।इस संबंध में इससे अधिक जानकारी नहीं है।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…