आदर्श व्यापार मंडल ने राजधानी के व्यापारियों से कोविड-19 के प्रोटोकॉल के…

आदर्श व्यापार मंडल ने राजधानी के व्यापारियों से कोविड-19 के प्रोटोकॉल के…

नियमों का कड़ाई से पालन करने की अपील की…

सभी बाजारों के अध्यक्षों से बाजारों में व्यापारियों को अनिवार्य रूप से मास्क पहनने एवं बिना फेस मास्क के किसी भी ग्राहक को सामान ना देने हेतु जागरूक करने के निर्देश दिए

करोना कर्फ्यू खत्म हुआ है, करोना नहीं , हमें इस बात का ध्यान रखना है: संजय गुप्ता

संक्रमण पुनः ना बढ़ने पाए यह हम सब की सामूहिक जिम्मेदारी: संजय गुप्ता

दुकानों पर स्वयं मास्क पहने तथा ग्राहकों को भी अनिवार्य रूप से मास्क पहने हेतु प्रेरित करें, दुकानों पर भीड़ न लगने दें :संजय गुप्ता

2 महीने बाद 9 जून को राजधानी की बाजारे खुल रही है ऐसे में एक साथ भीड़ ना हो जाए, आपाधापी ना मचे इसके लिए उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल ने राजधानी के सभी व्यापारियों से कोविड-19 के प्रोटोकॉल के नियमों का अनिवार्य रूप से पालन करने की अपील की संगठन अध्यक्ष संजय गुप्ता ने आदर्श व्यापार मंडल से जुड़ी सभी बाजारों के अध्यक्षों को अपनी बाजारों में व्यापारियों को इस हेतु सजग एवं जागरूक करने के निर्देश दिए
व्यापारी नेता संजय गुप्ता ने व्यापारियों से अपील की सभी व्यापारी स्वयं भी अनिवार्य रूप से मास्क पहने तथा ग्राहकों को भी अनिवार्य रूप से मास्क पहनने हेतु प्रेरित करें तथा बिना मास्क पहने किसी भी ग्राहक को कोई भी वस्तु ना दें तथा दुकानों पर सैनिटाइजर अवश्य रखें समय-समय पर प्रयोग करते रहे व्यापारी नेता संजय गुप्ता ने कहा हमें 1% भी लापरवाही नहीं करनी है कोविड- का संक्रमण पुनः न बढ़ने पाए इसकी चिंता हम सभी को करनी है यह हम सभी लोगों की सामूहिक जिम्मेदारी है दुकानों पर भीड़ ना लगे इसके लिए भी आवश्यक प्रबंध सभी व्यापारी करें संजय गुप्ता ने कहा लॉकडाउन खत्म हुआ है करोना नहीं खत्म हुआ है इस बात को हमें ध्यान रखना है

संजय गुप्ता

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…