वीवो के वाई-श्रृंखला के स्मार्टफोन का प्रचार करेंगी सारा अली खान…

वीवो के वाई-श्रृंखला के स्मार्टफोन का प्रचार करेंगी सारा अली खान…

 

नई दिल्ली, 07 जून । बॉलीवुड अभिनेत्री सारा अली खान आगामी वीवो वाई-श्रृंखला के स्मार्टफोन का प्रचार करेंगी। मोबाइल फोन कंपनी ने सोमवार को बयान में कहा कि सारा इस उपकरण के विभिन्न मार्केटिंग अभियान में दिखाई देंगी। वो ने अपने विभिन्न प्रचार अभियानों के लिए अभिनेता आमिर खान और क्रिकेटर विराट कोहली को भी ब्रांड एम्बैसडर बनाया है।

 

वीवो ने बयान में कहा कि बॉलीवुड अभिनेत्री सारा अली खान को आगामी वाई-श्रृंखला के स्मार्टफोन के लिए ‘चीफ स्टाइल आइकन’ बनाया गया है। वह स्टाइलिश वाई श्रृंखला के स्मार्टफोन के लिए प्रचार अभियान में दिखाई देंगी। इसकी शुरुआत वाई73 के साथ होगी।

 

बाजार अनुसंधान कंपनी आईडीसी के अनुसार, जनवरी-मार्च, 2021 की तिमाही में 17.3 प्रतिशत बाजार हिस्सेदारी के साथ वीवो भारतीय स्मार्टफोन बाजार में तीसरे स्थान पर थी।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट ….