गृह सचिव ने केंद्र शासित प्रदेशों में बिजली क्षेत्र में सुधारों की समीक्षा की…
श्रीनगर, 05 जून । केंद्रीय गृह सचिव अजय कुमार भल्ला ने शुक्रवार को जम्मू कश्मीर समेत केंद्र शासित प्रदेशों में स्मार्ट मीटर परियोजना और बिजली क्षेत्र में सुधारों की दिशा में हुई प्रगति की समीक्षा की। केंद्रीय बिजली सचिव आलोक कुमार और सभी केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्य सचिव समीक्षा बैठक में शामिल हुए। मुख्य सचिव अरूण कुमार मेहता ने जम्मू कश्मीर का प्रतिनिधित्व किया। बैठक में भल्ला ने कहा कि 2021-22 के बजट में घोषित संशोधित वितरण क्षेत्र योजना क जोर क्षेत्र में सुधारों पर है। उन्होंने कहा कि इस योजना का उद्देश्य उपभोक्ताओं को गुणवत्तापूर्ण और भरोसेमंद बिजली आपूर्ति तथा वित्तीय एवं परिचालन रूप से कुशल वितरण क्षेत्र सुनिश्चित करना है। बैठक में बिजली मंत्रालय ने केंद्र शासित पदेशों में स्मार्ट मीटर के क्षेत्र में हुई प्रगति के बारे में जानकारी दी।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट ….