विश्व पर्यावरण दिवस पर हर भारतीय ले प्रकृति से प्यार का संकल्प..ज्योति बाबा…

विश्व पर्यावरण दिवस पर हर भारतीय ले प्रकृति से प्यार का संकल्प..ज्योति बाबा…

स्वस्थ मानव जीवन के लिए प्रकृति से संतुलन बनाएं..ज्योति बाबा…

प्रकृत की चेतावनी ना मानी तो आएगी प्राकृतिक आपदाओं की बाढ़..ज्योति बाबा…

कानपुर 4 जून l स्वस्थ,संयमित व सारगर्भित जीवन जीने के लिए प्रकृति से संतुलन बनाना आवश्यक है परिस्थितिकी तंत्र को बचाने के लिए हमें अपने घर फैक्ट्री दफ्तर आदि की हरियाली सुरक्षित रखकर स्वस्थ व सुरक्षित रहने में सफल हो सकते हैं उपरोक्त बात सोसाइटी योग ज्योति इंडिया,उत्तर प्रदेश वैश्य व्यापारी महासभा, वंचित समाज अनुसूचित जाति कल्याण महासभा,संत रविदास सेवा समिति के संयुक्त तत्वाधान में कोरोना मिटाओ नशा हटाओ हरियाली लाओ अभियान के तहत विश्व पर्यावरण दिवस की पूर्व संध्या पर आयोजित संगोष्ठी शीर्षक स्वस्थ जीवन के लिए बेहतर परिस्थितिकी तंत्र पर अंतर्राष्ट्रीय नशा मुक्त अभियान के प्रमुख योग गुरु ज्योति बाबा ने कही,बाबा जी ने आगे बताया कि एक 50 साल का पेड़ हमें 1800000 रुपयों की ऑक्सीजन 4100000 रुपयों के पानी रीसाइक्लिंग ,1800000 रुपयों के जमीन कटाव का खर्च पर रोक हेतु ,5500000 वायु प्रदूषण के नियंत्रण खर्च इत्यादि की बचत हम कर सकते हैं इसीलिए विश्व पर्यावरण दिवस पर सरकार की ओर मुंह ना देख कर घर के प्रत्येक सदस्य एक पेड़ जरूर लगाएं l ज्योति बाबा ने कहा कि प्रकृत में सभी तत्वों का अपना महत्वपूर्ण स्थान है और हर चीज की बराबर आवश्यकता है हमें इन सब के बीच संतुलन बनाकर विकास की दौड़ चलानी थी,लेकिन प्रकृति दोहन की हवस के चलते कोरोना महामारी तूफान प्राकृतिक आपदाओं की बाढ़ हमने बुला ली है इसीलिए हम सभी को स्वस्थ वर्तमान व खिलता भविष्य के लिए अपनी परिस्थितिकी तंत्र को बचाने का सम्मिलित प्रयास इस पर्यावरण दिवस पर शुरू करें l वैश्य व्यापारी महासभा के प्रदेश अध्यक्ष सत्य प्रकाश गुलहरे ने कहा कि हमारे वेद पुराणों में प्रकृति से संतुलन बनाने का सर्व हितकारी संदेश दिया गया है हमने पढ़ा जरूर लेकिन उस संदेश को अपने क्रियाकलापों में नहीं लिया परिणाम स्वरूप आज पूरी दुनिया प्रदूषण के रोग की चपेट में आ चुकी है रविशंकर हवेलकर सदस्य प्रदेश शासन समिति ने कहा कि इस बार प्रदेश सरकार ने विशेष रूप से हरियाली लाने हेतु 30 करोड़ से ज्यादा पेड़ लगाने का संकल्प लिया है हमें माननीय योगी जी के प्रदूषण मुक्ति की दिशा में उठाए गए ठोस कदमों में कदम से कदम मिलाकर चलना है l संत रविदास सेवा समिति के डॉक्टर धीरेंद्र दोहरे ने कहा कि जो पेड़ हमें ऑक्सीजन देते हैं उन्हें ही हमने कोरे विकास के चलते काट डाला है कोरोना महामारी ने हमें यह सिखा दिया है कि एक ऑक्सीजन सिलेंडर की वैल्यू क्या होती है इसीलिए सभी को ऑक्सीजन मिले तो पेड़ लगाओ जीवन पाओ के मंत्र को घर-घर पहुंचाएं l ई संगोष्ठी का संचालन विमल माधव व धन्यवाद अनीता दुआ लक्ष्य संस्था ने दिया l अन्य प्रमुख डॉक्टर आर पी भसीन ,डॉक्टर रविंद्र नाथ चौरसिया निवर्तमान अध्यक्ष आई एम ए,रोहित कुमार,गणेश गुप्ता,देवेंद्र गुप्ता,गीता पाल,विजय कुशवाहा,धीरज गौड़ इत्यादि थे l

रोहित कुमार
मीडिया प्रभारी
society योग ज्योति इंडिया

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…