फीनिक्स मिल्स, जीआईसी 73.3 करोड़ डॉलर के शुरुआती…
पोर्टफोलियो के साथ निवेश मंच स्थापित करेंगे…
नई दिल्ली, 02 जून। रिटेल मॉल विकसित करने वाली कंपनी फीनिक्स मिल्स लिमिटेड और सिंगापुर के सॉवरेन वेल्थ फंड जीआईसी साथ मिलकर 73.3 करोड़ अमरीकी डॉलर (लगभग 5,362 करोड़ रुपये) का एक निवेश मंच स्थापित करेंगे। कंपनी ने शेयर बाजार को बताया कि इस निवेश मंच के जरिए रिटेल और मिश्रित उपयोग वाली संपत्तियां विकसित की जाएंगी। फीनिक्स मिल्स ने बताया, ‘‘जीआईसी और फीनिक्स मिल्स 73.3 करोड़ अमरीकी डालर के शुरुआती पोर्टफोलियो के साथ भारत में एक रिटेल निवेश मंच की स्थापना करेंगे।’’ इस मंच के जरिए मुख्य रूप से मुंबई और पुणे में संपत्तियां विकसित की जाएंगी। इस साझेदारी के लिए नियामक मंजूरियां ली जानी बाकी हैं।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट ….