इंसाफ हेतु भटक रही महिला दरोगा, तत्काल FIR की मांग…
एक्टिविस्ट नूतन ठाकुर ने की एफआईआर दर्ज करने की मांग 👆
लखनऊ 01 जून। एक्टिविस्ट डॉ0 नूतन ठाकुर ने एसपी हमीरपुर के स्टेनो द्वारा वहां राठ थाने में तैनात एक महिला दरोगा के साथ किये गए कृत्य के संबंध में एफआईआर दर्ज करने की मांग की है। डीजीपी यूपी तथा अन्य को भेजे अपनी शिकायत में उन्होंने कहा कि महिला दरोगा ने स्टेनो द्वारा भद्दी-भद्दी गालियां देने, नाजायज़ संबंध बनाने हेतु दवाब बनाए, छेड़खानी व अभद्रता करने आदि के संबंध में एसपी हमीरपुर को कई दिन पहले शिकायत दी थी तथा इस संबंध में ऑडियो वार्ता भी साक्ष्य के रूप में दिया था। इसके बाद भी कार्यवाही के नाम पर मात्र एसपी के स्टेनो को निलंबित किया गया है तथा अब तक एफआईआर तक दर्ज नहीं की गयी है, जबकि महिला दरोगा लगातार इस संबंध में गुहार लगा रही है।
नूतन ने इसे अत्यंत गंभीर स्थिति बताते हुए डीजीपी को मामले पर स्वयं ध्यान देते हुए तत्काल एफआईआर दर्ज करवाने तथा एसपी हमीरपुर की भूमिका की जाँच की मांग की है।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…