पैसा लेनदेन मामले में STF अफसर ने बर्बरता से पीटा…
पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर ने करी जांच की मांग 👆
लखनऊ 01 जून। अमिताभ ठाकुर ने एसटीएफ लखनऊ के इंस्पेक्टर प्रमोद वर्मा द्वारा एचडीएफसी के वरुण श्रीवास्तव से गैरकानूनी ढंग से मारपीट करने की शिकायत की जाँच की मांग की है। डीजीपी यूपी तथा अन्य को भेजे अपनी शिकायत में उन्होंने कहा कि वरुण श्रीवास्तव के अनुसार उनका आरएमएल अस्पताल, गोमतीनगर के डॉ0 सुव्रत चंद्रा से पैसे के लेनदेन का विवाद है। इस मामले में एसटीएफ के अफसर पिछले 1 माह से उन्हें आये दिन एसटीएफ कार्यालय में बुला कर घुड़की-धमकी और मारपीट भी की है। 3 दिन पहले उन्हें शरीर के पिछले भाग पर मारा-पीटा गया था। श्री श्रीवास्तव इससे बहुत डरे हुए हैं तथा अपने और अपने परिवार की सुरक्षा को लेकर बेहद चिंतित हैं।
अमिताभ ने कहा कि यदि श्री श्रीवास्तव द्वारा लगाये गए आरोप सही हैं तो एसटीएफ के अफसरों का यह कृत्य पूरी तरह गैर-क़ानूनी व अधिकारों का खुला दुरुपयोग है। उन्होंने कहा कि एसटीएफ के अफसरों द्वारा इसी प्रकार से तमाम निजी मामलों में भी किसी एक पार्टी से शिकायत लेकर मामले में हस्तक्षेप करने की शिकायतें आती रहती हैं। अतः उन्होंने वरुण श्रीवास्तव की शिकायत की जाँच एसटीएफ से बाहर के किसी वरिष्ठ अधिकारी से कराये जाने तथा एसटीएफ द्वारा निजी मामलों में अनधिकृत हस्तक्षेप नहीं करने की मांग की है।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…