युवा राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय प्रवक्ता रोहित अग्रवाल ने योगी सरकार को आड़े हाथों…
लेते हुए कहा कि महामारी काल मे भी सत्ता की लालची भारतीय जनता पार्टी…
लखनऊ 30 मई। युवा राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय प्रवक्ता रोहित अग्रवाल ने योगी सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि महामारी काल मे भी सत्ता की लालची भारतीय जनता पार्टी को उत्तर प्रदेश का आगामी विधान सभा चुनाव ही दिख रहा हैl प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था से कोई लेना देना नहीं है l कोविड-19 मरीजों और महामारी से ठीक हो चुके लोगों में फंगस ल Black Fungus के खतरे ने प्रदेश वासियों की चिंता बढ़ा दी है। लेकिन सरकार पहले भी कोरोंना को लेकर अपनी जिम्मेदारी नहीं समझी और लोग असमय ही काल के गाल मे समा गए और आज भी अपनी जिम्मेदारी से मुँह मोड़ रही है l
श्री अग्रवाल ने कहा कि जिस समय कोरोना लोगों को अपना शिकार बना रहा था उस समय भी भाजपा सरकार पश्चिम बंगाल के चुनाव में मस्त रही l उसके बाद जिस समय ऑक्सीजन संकट, बेड और वैक्सीन की भारी किल्लत थी उस समय भी उत्तर प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव मे अपनी ताकत अपने सदस्यों को जिताने मे लगा दी और जनता को रामभरोसे छोड़ दिया l
श्री अग्रवाल ने कहा कि जब शहर से लेकर गाँव तक कोरोना रफ्तार पकड़कर तेजी से अपने पैर पसार रहा था उस समय भी सरकार मौन रही l उन्होंने कहा कि अभी तक जो भी हालात थे वह कहीं न कहीं सरकार की बदइंतजामी का परिणाम है l इस महामारी मे भाजपा सरकार का तंत्र विफल रहा l कुल मिलाकर भाजपा का लक्ष्य केवल सत्ता हासिल करना ही है प्रदेश की जनता के सुख दुःख से इनका कोई लेना देना नहीं है l प्रदेश की जनता भाजपा की ऐसी निर्दयता को याद रखेगी और आगामी चुनाव में जबाव देगी l
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…