छेड़छाड़ के प्रयास में युवती स्कूटी से गिरकर घायल…
नोएडा, 28 मई। सेक्टर-18 में कुछ मनचलों ने स्कूटी सवार युवती के साथ छेड़खानी का प्रयास किया। इसके चलते वह स्कूटी से गिरकर घायल हो गई। उसे नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पीड़िता के भाई ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर सोशल मीडिया पर गुहार लगाई है। इस संबंध में पुलिस को अज्ञात के खिलाफ शिकायत दी गई है।
युवक ने ट्वीट किया है कि उनकी बहन स्कूटी से बैंक गई थी। बैंक का काम खत्म होने के बाद वह स्कूटी से बुधवार शाम को घर आ रही थी। जब वह सेक्टर-18 पहुंची तो अचानक बाइक पर सवार दो युवक आए। आरोपियों ने चलती स्कूटी पर ही युवती के साथ छेड़खानी का प्रयास किया। आरोपियों की हरकतों से बचाने के चक्कर में युवती स्कूटी से गिर गई। इसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। आसपास के लोगों की मदद से युवती को नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने पीड़ित पक्ष से शिकायत लेकर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस द्वारा आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगाला जा रहा है ताकि आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया जा सके।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…