सोनालिका ट्रैक्टर्स ने ट्रैक्टरों पर प्राथमिक वारंटी दो महीने बढ़ाई…
मुंबई, 28 मई । सोनालिका ट्रैक्टर्स ने अपने ट्रैक्टरों पर प्राथमिक वारंटी दो महीने बढ़ाकर 30 जून तक कर दी है, जिसका कारण कोविड-19 महामारी की दूसरी लहर की वजह से विभिन्न राज्य सरकारों द्वारा लगाए गए लॉकडाउन और स्थानीय प्रतिबंध हैं। कंपनी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। सोनालिका ट्रैक्टर्स ने एक विज्ञप्ति में कहा, सभी ग्राहक जिनकी प्राथमिक ट्रैक्टर वारंटी एक मई और 30 जून की अवधि के दौरान समाप्त हो रही है, उन्हें महामारी की वजह से बाजारों में आवाजाही की चुनौतियों के कारण, वारंटी की समाप्ति की तारीख से दो महीने का विस्तार मिलेगा। विज्ञप्ति में कहा गया है कि इस पहल का उद्देश्य उन ग्राहकों को राहत देना है, जो दैनिक जीवन यापन के लिए ट्रैक्टरों पर निर्भर है। सोनालिका समूह के कार्यकारी निदेशक रमन मित्तल ने कहा, “हम समझते हैं कि इन अभूतपूर्व समय में राज्यवार लॉकडाउन और स्थानीय प्रतिबंध लागू होने के कारण आवाजाही काफी सीमित है। हम अपने सभी मौजूदा ग्राहकों के लिए प्राथमिक वारंटी अवधि को दो महीने के लिए बढ़ा रहे हैं।’’
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट ….