कोरौना काल मे सामाजिक संस्था आई मैदान मे…

कोरौना काल मे सामाजिक संस्था आई मैदान मे…

आओ मिलकर कोरौना को हराना है देश को बचाना है…

28 मई 2021 अखिल भारतीय मानव कल्याण ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ एमपी सिंह के तत्वाधान मे कोरोना पोजिटिव है और उसको स्टीमर और खाना व
सैनिटाइजर का वितरण किया फैसला
अखिल भारतीय मानव कल्याण ट्रस्ट के राष्ट्रीय सचिव चन्द्रभान शर्मा के जे सी बी चौक संजय कॉलोनी बल्लभगढ़ में कार्यालय पर एक मीटिग का आयोजन किया गया जिसमे सभी राष्टिय पदाधाकारियों द्वारा निर्णय लिया गया कि
यदि किसी बल्लभगढ़ निवासी को कोरोना पोजिटिव है और उसको स्टीमर की आवश्यकता है तो वह रविवार, 29-30 मई को प्रात: 10 बजे से शाम 5 बजे तक अपनी कोरोना पोजिटिव रिपोर्ट व आधार कार्ड की फोटो हमारे ऑफिशियल Whatsapp Number
+919726279793 दे कर प्राप्त कर सकते हैं
हमारी टीम अन्य कई राज्यों और बड़े बड़े शहरों में भी अपनी सेवाये दे रहे हैं
अखिल भारतीय मानव कल्याण ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ एमपी सिंह ने बताया
कि भारत में कोरोनावायरस महामारी की दूसरी लहर ने स्वास्थ्य ढांचे पर भारी बोझ डाल दिया है सभी अधिकारी लोगों से आग्रह कर रहे हैं कि घर के बाहर ना निकले सामाजिक दूरी बनाए रखें मास्क का प्रयोग करें और वहां के लोगों को घर-घर जाकर संक्रामक रोगों एवं उनके बचाव के उपायों से अवगत कराया| उन्होंने बताया कि संक्रामक रोग रोगी के संपर्क में आने से फैलता है जिसे फैलने से रोकने के लिए व्यक्तिगत स्वच्छता बनाए रखना बहुत जरूरी है| उन्होंने कहा कि घरों में स्वच्छता को बनाए रखने के लिए डिटोल को किसी बोतल में भरकर कोनों में छिड़काव करें, खाना खाने से पहले साबुन या डिटोल से हाथ साफ करें| उन्होंने लोगों को हाल ही में चल रहे कोरोना वायरस के बारे में भी अवगत कराया| उन्होंने कहा कि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ आत्मा निवास करती है| और कहा कि समाज के उत्थान के लिए कार्य करना ही शिक्षा का सही प्रयोग है | उन्होंने कहा कि इस प्रकार के कार्य के लिए कोई जरूरत होगी तो हम मुहैया कराएंगे | अखिल भारतीय मानव कल्याण ट्रस्ट के संस्थापक हदयेश सिंह ने इस पूरी टीम का आभार व्यक्त किया और आमजन से आग्रह किया कि इस प्रकार के जागरूकता कार्यक्रम हम समय-समय पर करते रहेंगे जिससे कि लोगों को बीमारियों और उनसे बचने के उपाय के बारे में अवगत कराया जायेगा आप सभी मित्रों से निवेदन है कि आप सरकार द्वारा जारी किए गये सभी दिशा निद्रेशौ का पालन करे |
आप अपना और अपने परिवार का खयाल रखे इस अवसर पर पर धर्मेन्द्र चौधरी, लखन रावत, सुष्मिता भौमिक, नीलम शर्मा, नीलम तेवतिया,अर्चना चित्रा, पंडित तरसेम वत्स ,मुकेश गुज्जर ,विमलेश देवी , नीरज कुमार, वेदवीर सिंह, सुबोध कुमार साह, शिव शंकर राय, राजन कुमार, मनीषा देवी , बेबी देवी, सुदर्शन सिंह, संजय कुमार सिंह व अन्य बहुत से व गणमान्य नागरिक मौजूद रहे उपस्थित रहे l

पत्रकार हृदयेश सिंह की रिपोर्ट…