विक्षिप्त ने की 10 साल की बच्ची की हत्या…

विक्षिप्त ने की 10 साल की बच्ची की हत्या…

भीड़ की पिटाई से आरोपित की भी हुई मौत…

रायगढ़। जिले के घरघोड़ा के ढोरम गांव की 10 वर्षीय मालती राठिया गुरुवार सुबह अपनी सहेलियों के साथ तालाब में नहाने गई थी। अचानक वहां भिक्षालाल हंसिया लेकर पहुंच गया और उस बच्ची पर ताबड़तोड़ हमला कर उसे मार डाला। उसकी सहेलियां वहां से डर के मारे भाग गई और अपने परिजनों को पूरा वाकया बताया, इसके बाद ग्रामीण घटनास्थल पहुंच गए जहां आरोपित मौजूद था।

ग्रामीणों ने उसे खून से सने हंसिये के साथ देखा तो उस पर टूट पड़े और उसकी बहुत पिटाई की। उसकी हालत गंभीर हो गई। उधर सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने सबसे पहले गंभीर आरोपित को अस्पताल लेकर पहुंची जहां डॉक्टर में आरोपित भिक्षालाल को भी मृत घोषित कर दिया।

इस संबंध में घरघोड़ा टीआई ने बताया कि आरोपित मानसिक रूप से बीमार था, इससे पहले भी उसने अपने भतीजी पर 2016 में कुल्हाड़ी से हमला किया था लेकिन उसके परिजनों ने कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं करवाई थी। फिलहाल मामले में अपराध दर्ज कर ली गई है।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…