कोलंबिया के हटने के बाद अर्जेंटीना ने कोपा…

कोलंबिया के हटने के बाद अर्जेंटीना ने कोपा…

अमेरिका की मेजबानी की पेशकश की…

 

ब्यूनस आयर्स, 27 मई। कोलंबिया के पिछले सप्ताह कोपा अमेरिका फुटबॉल टूर्नामेंट के सह मेजबान से हटने के बाद अर्जेंटीना ने पूरे टूर्नामेंट की अकेले मेजबानी करने की पेशकश की है।

 

अर्जेंटीना के राष्ट्र​पति अल्बर्टो फर्नाडिस ने दक्षिण अमेरिकी फुटबाल संचालन संस्था कॉनमेबोल के अध्यक्ष अलेजांद्रो डोमिनगेज को कोपा अमेरिका के आयोजन के लिये कोविड-19 संबंधी कड़े दिशानिर्देशों की जानकारी दी।

 

टूर्नामेंट 13 जून से शुरू होना है जिसका फाइनल 10 जुलाई को खेला जाएगा। यह टूर्नामेंट पहले 2020 में होना था लेकिन कोविड-19 महामारी के कारण इसे एक साल के लिये स्थगित कर दिया गया।

 

कॉनमेबोल ने पिछले सप्ताह कोपा अमेरिका को इस साल के आखिर तक स्थगित करने के कोलंबियाई सरकार के आग्रह को नामंजूर कर दिया था। कोलंबिया के राष्ट्रपति इवान ड्यूक के खिलाफ चल रहे विरोध प्रदर्शनों को देखते हुए यह आग्रह किया गया था।

 

अर्जेंटीना में पिछले दिनों में कोरोना वायरस के मामलों में बढ़ोतरी हुई है और पिछले सप्ताह कड़ा लॉकडाउन लगाया गया था।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट ….