*खुफिया रिपोर्ट पर 74 पुलिसकर्मियों के तबादले से खलबली*

*खुफिया रिपोर्ट पर 74 पुलिसकर्मियों के तबादले से खलबली*

*प्रयागराज, 26 मई।* मनमानी करने वाले पुलिसकर्मी जरा सतर्क हो जाएं। बार-बार शिकायत मिलने पर अब खुफिया जांच कराकर ऐसे पुलिसकर्मियों का जोन से बाहर किया जा रहा है। इसी महीने प्रयागराज रेंज के 10 इंस्पेक्टरों और 64 दरोगाओं का तबादला दूसरे जोन में कर दिया गया है। जिससे महकमे में खलबली मची है। प्रयागराज जिले में प्रशासनिक आधार पर हुए ट्रांसफर वाली सूची में शामिल पुलिसकर्मियों को रिलीव भी किया जा चुका है।

अचानक हुए ट्रांसफर का आदेश आने पर पुलिसकर्मियों को पता चला कि उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई हो चुकी है। उन्हें अवगत करा दिया गया था कि तैनाती के दौरान उनकी कार्यप्रणाली की जांच कराई गई थी। आईजी केपी सिंह ने बताया कि शिकायतों के आधार पर एक-एक पुलिसकर्मी की जांच रिपोर्ट तैयार करके शासन को भेजी गई। इसके बाद जोन स्तर पर इन पुलिसकर्मियों का तबादला किया गया। आईजी के मुताबिक रेंज के 10 इंस्पेक्टरों को जोन से बाहर किया गया है। इनके अलावा 64 दरोगाओं का तबादला किया गया है। इनमें प्रयागराज के 28, कौशाम्बी के 20, फतेहपुर के 14 और प्रतापगढ़ के दो दरोगा शामिल हैं। इन्हें गोरखपुर, आगरा और मेरठ जोन भेजा गया है। इसी तरह प्रयागराज से एक दर्जन से अधिक हेड कांस्टेबल और सिपाहियों का भी ट्रांसफर हुआ है।